SUV launching in 2025 : साल 2025 में Indian Auto Market में एक दर्जन से ज्यादा Electric कारें लॉन्च होंगी. इनमें ज्यादातर E-SUV हैं. इसी महीने दिल्ली में आयोजित हो रहे Auto Expo में नई कारों की लॉन्चिंग की धूम रहेगी. साल की शुरुआत में Hyuandai Motor India ने लोकप्रिय मॉडल Creta को इलेक्ट्रिक वेरियंट में लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. इस साल और कौन-कौन सी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होंगी? कार कंपनियों की क्या है योजना? जानिए इस वीडियो में-