LIC के हाथ से फिसल रहा बीमा बाजार?

सरकारी जीवन बीमा कंपनी LIC को भारी झटका लगा है. नवंबर महीने में कपनी की New Business Premium (NBP) से आय में भारी गिरावट दर्ज हुई है. इस दौरान Private Life Insurance कंपनियों की आय में 31 फीसद की जोरदार वृद्धि दर्ज हुई है. आखिर क्यों घटा LIC कारोबार? निजी बीमा कंपनियों का क्यों बढ़ रहा बाजार? जानिए इस वीडियो में-

Published - December 11, 2024, 07:34 IST

पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।