SEBI के नए इंवेस्टमेंट प्रोडक्ट में क्या है अलग?
मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI एक नए इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट पर प्रस्ताव लेकर आया है. म्यूचुअल फंड,Portfolio Mangaement Service और Alternative Investment Fund के मिश्रण से बने इस नए प्रोडक्ट में क्या होगा अलग? किस तरह के निवेशकों इसमें निवेश करना चाहिए? इस न्यू एसेट क्लास में निवेश का मिनमम टिकट साइज क्या होगा और ये जोखिम को कैसे मैनेज करेगा? 'मेरी SIP, मेरा सवाल' में
Published - July 17, 2024, 08:28 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।