देश में डिजिटल पेमेंट करने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम यानी AePS डिजिटल पेमेंट का आसान तरीका बन गया है. साइबर ठग लोगों के फिंगर प्रिंट चोरी करके ठगी को अंजाम दे रहे हैं. इस तरह की ठगी से बचने का क्या है सही उपाय? जानने के लिए देखिए जागते रहो-