'100% ऑर्गेनिक' दावों की खुलेगी पोल!
सरकार ग्रीनवॉशिंग और गुमराह करने वाले दावों की रोकथाम के लिए गाइडलाइंस लाई है. अगर कंपनी अपने प्रोडक्ट को '100% इकोफ्रेंडली' या 'ऑर्गेनिक' बताती हैं तो उन्हें इसके आधार बताना होगा. इससे फर्जी दावों पर लगाम लगेगी. अब कंपनियों को यह बताना होगा कि उनका प्रोडक्ट वास्तव में कैसे ऑर्गेनिक या ग्रीन है.
Published - October 16, 2024, 07:06 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।