Atal Pension Yojana में कब और कितनी मिलेगी पेंशन?
असंगठित क्षेत्र के कामगारों को बुढ़ापे में नियमित आमदनी के लिए अटल पेंशन योजना अच्छा विकल्प है. इस स्कीम में हर महीने मामूली प्रीमियम देकर 60 साल के बाद 5000 रुपए तक की पेंशन पा सकते हैं. कैसी है अटल पेंशन योजना, योजना में कौन लोग हो सकते हैं शामिल? कब और कितनी मिलेगी पेंशन? जुड़िए Hello Money9 में और पूछिए अपना सवाल. पेंशन से जुड़े तमाम सवालों का जवाब देंगे- Jitendra Solanki, CFP.
Published - September 8, 2023, 05:28 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।