बेटी को कैसे मिलेगा हक?
पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर छोटी-छोटी बातों पर बड़े झगड़े हो जाते हैं. कोर्ट-कचहरी के चक्कर में पैसा पानी की तरह बहता है. इस हालात से बचने के लिए एस्टेट प्लानिंग बहुत जरूरी है. कैसे करें सही एस्टेट प्लानिंग? बेटी की विरासत की कैसे सुनिश्चित करें सुरक्षा? बेटी को पिता की संपत्ति में कैसे मिलेगा हिस्सा? देखिए Money9 का खास शो 'दूर की सोच'. एस्टेट प्लानिंग से जुड़े सवालों का जवाब देंगे NEXGEN Estate Planning Solutions के फाउंडर डायरेक्टर Dr Deepak Jain-
Published - September 27, 2024, 04:56 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।