जो जीता वही सिकंदर

चिप की दुनिया में सबको सबकी जरूरत है यानी एक के बिना दूसरा अधूरा. अब ऐसे देखिए चिप का डिजाइन अमेरिका में बनता है. उसे बनाने की मशीनें जापान या कोरिया से आती हैं. सिल‍िकॉन‍ निओन गैलियम आदि कच्‍चा माल चीन से लेकर रूस तक से आता है और उत्‍पादन ताईवान या चीन में होता है और इस्‍तेमाल चेन्‍नई या गुरुग्राम में. इस होड़ में एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिशें तेज हो गई हैं, कौन कहां खड़ा है और भारत के हाथ क्या लगेगा? ये सबकुछ जानने के लिए देखिए इकोनॉमिकम का लेटेस्ट एपिसोड.

Published - August 13, 2023, 09:56 IST

पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।