शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव आते ही कई निवेशक घबरा जाते हैं. इसी घबराहट में म्यूचुअल फंड से पैसा निकाल लेते हैं. कई लोग सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP रोक देते हैं. क्या गिरते-चढ़ते बाजार में ये स्ट्रैटजी सही है? SIP बंद करने के क्या नुकसान हो सकते हैं? जानें...