अप्रैल महीना सैलरीड क्लास के लिए टैक्स प्लानिंग के लिहाज से काफी अहम है... इसी महीने आपको अपनी कंपनी को पसंद की टैक्स रिजीम के बारे में बताना होता है... इसके आधार पर ही आपकी सैलरी से TDS काटा जाता है… न्यू टैक्स रिजीम और ओल्ड टैक्स रिजीम में क्या है अंतर? किस तरह के सैलरीड क्लास के लिए कौन-सी रिजीम सही है? रिजीम चुनने से पहले कैसे करें टैक्स का कैलकुलेशन? जानें...