अगर आप सैलरीड कर्मचारी हैं और माता-पिता के घर में रहकर उन्हें किराया देते हैं तो हाउस रेंट अलाउंस (HRA) क्लेम कर सकते हैं. HRA के जरिए कैसे टैक्स बचाया जा सकता है? किन शर्तों के अधीन हाउस रेंट अलाउंस पर छूट ली सकती है? क्या पत्नी को दिए किराए पर टैक्स मिलती है? HRA क्लेम करते समय किन बातों का रखें ख्याल?