हर महीने किराए से भर रहे हैं अपनी जेब, तो जान लें टैक्स बचाने का जुगाड़
किराए से कमाई के लिए प्रॉपर्टी में निवेश को सुरक्षित विकल्प माना जाता है. रेंटल इनकम को इनकम टैक्स रिटर्न में कहां दिखाएं? किराए की कमाई पर कैसे टैक्स लगता है? इस कमाई पर कैसे टैक्स बचाया जा सकता है? जानें.