HDFC Bank के नतीजों में बाजार को क्या पसंद नहीं आया?
मंगलवार, 16 जनवरी को जारी हुए तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद HDFC Bank का शेयर करीब 12 फीसदी लुढ़क चुका है...शिशिर जैसे निवेशक जिन्होंने हाल में शेयर को 1680 रुपए के भाव पर खरीदा है....वो ऐसा नहीं सोच रहे थे कि शेयर 12% गिर जाएगा....अब शिशिर को लग रहा है कि कहीं उन्होंने शेयर को खरीदने का गलत फैसला तो नहीं ले लिया?... तो आखिर इस बैंक के नतीजों में ऐसा क्या था जिससे बाजार में शेयर को लेकर बेरुखी नजर आई... और अब ब्रोकर्स इस शेयर को लेकर क्या राय दे रहे हैं... आइए समझते हैं-
Published - January 23, 2024, 06:41 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।