कैसे करें निफ्टी से कम वैल्युएशन वाले अच्छे शेयरों की पहचान?
इजराइल-हमास युद्ध की स्थिति गंभीर होने से बाजार का सेंटिमेंट बिगड़ा है जिससे 17 से 19 अक्टूबर के दौरान निफ्टी करीब 200 अंक फिसला है....इस गिरावट के बाद क्या बाजार में खरीदारी के मौके बनते हैं? अगर हां, तो कौनसी ऐसी कंपनियां हैं जिनके निफ्टी की तुलना में कम PE वैल्युएशन हैं....और क्या इन शेयरों में खरीदारी कर पोर्टफोलियो भी तैयार किया जा सकता है? जानने के लिए वीडियो देखें..