तोड़ना था तो जोड़ा क्यों?
29 सितंबर को Vedanta ने खुद को 6 लिस्टेड कंपनियों में स्प्लिट करने की घोषणा की है...यानी 5 कंपनियों के डीमर्जर का ऐलान किया है....Corporate structure को simplify बनाना, शेयरहोल्डर्स की value creation और efficiency में सुधार इस डीमर्जर की वजह बताई गई है....पर एक दशक पहले इसी ग्रुप ने अपने कारोबारों के मर्जर के समय भी इसी तरह के कारण बताए थे....तो एक दशक में Vedanta में ऐसा क्या बदला है जिससे डीमर्जर का फैसला लिया गया है और इससे कंपनी के शेयरहोल्डर्स को क्या फायदा-नुकसान होगा?.. जानने के लिए वीडियो देखें...
Published - October 5, 2023, 06:32 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।