Real Estate Developers करे डिफॉल्ट तो क्या करें Home buyers?
आम आदमी जीवन भर पाई-पाई जोड़कर ड्रीम होम खरीदता है. सालों के इंतजार के बाद भी घर न मिले तो उसके दिल पर क्या गुजरती है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. अकेले नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हजारों होम बायर्स हैं, जिन्हें अब तक अपना घर नहीं मिला है. कई ऐसे हैं जिन्हें पजेशन तो मिला, लेकिन उनकी रजिस्ट्री नहीं हो रही है. इसके लिए बिल्डर जिम्मेदार है या अथॉरिटी, सरकार क्या कर रही है? होम बायर्स को कब अपना आशियाना मिलेगा?