WhatsApp में आ गए हैं ये 5 धांसू फीचर, आपने ट्राई किए क्या?
WhatsApp new features update- सोशल मीडिया ऐप पिछले कुछ महीनों से लगातार नए अपडेट लाया है. प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर किरकिरी झेलने के बाद 5 नए फीचर्स को जोड़ा है.
WhatsApp इस वक्त करोड़ों यूजर्स का सबसे पसंदीदा इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप बना हुआ है. यूजर्स के चैट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए अपडेट भी लाता रहता है. सोशल मीडिया ऐप WhatsApp पिछले कुछ महीनों से लगातार नए अपडेट लेकर आ रहा है. प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) को लेकर किरकिरी झेलने के बाद वॉट्सऐप ने 5 नए फीचर्स को जोड़ा है. यहां हम आपको वॉट्सऐप में आए कुछ शानदार फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें यूजर्स ने काफी पसंद किया. क्या आपने ट्राई किए ये फीचर्स?
WhatsApp इस वक्त करोड़ों यूजर्स का सबसे पसंदीदा इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप बना हुआ है. यूजर्स के चैट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए अपडेट भी लाता रहता है. सोशल मीडिया ऐप WhatsApp पिछले कुछ महीनों से लगातार नए अपडेट लेकर आ रहा है. प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) को लेकर किरकिरी झेलने के बाद वॉट्सऐप ने 5 नए फीचर्स को जोड़ा है. यहां हम आपको वॉट्सऐप में आए कुछ शानदार फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें यूजर्स ने काफी पसंद किया. क्या आपने ट्राई किए ये फीचर्स?
WhatsApp ने हाल ही में आपके बैकअप चैट्स (Backup Chats) को भी Password Protected कर दिया है. अब आपका ये Backup चैट्स भी Encrypted हो गए हैं. यानी आपके बैकअप को देखने के लिए भी पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.
इस पॉपुलर चैटिंग ऐप में अब आप शॉर्ट वीडियो भी देख सकते हैं. WhatsApp ने हाल ही में Instagram Reels को भी प्लेटफॉर्म में शामिल कर लिया है.
pixabay
WhatsApp ने कुछ ही दिन पहले Multiple Device Support भी लॉन्च किया है. यानी अब आप किसी दूसरे डिवाइस में WhatsApp यूज करते हैं तो इसको रियल टाइम मॉनिटर किया जा सकता है.