इस बार कोविड को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठाएं जाएंगे. इसके लिए ट्यूलिप गार्डन के एंट्री गेट पर टिकट काउंटर बढ़ाने के साथ गार्डन में सैनिटाइजर भी रखे जाएंगे. जिससे लोग सुरक्षा के साथ गार्डन में घूम सकें.
इस बार ट्यूलिप गार्डन में पौधों की संख्या बढ़ाई जा रही है. पिछली बार करीब 13 लाख ट्यूलिप लगाए गए थे. इस बार गार्डन में 62 किस्मों के ट्यूलिप लगाए जा रहे हैं. इनमें कई ट्यूलिप बाहर से भी लाए जा रहे हैं.
इस बार पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से रोड शो भी किया जा रहा है. घाटी में ट्यूलिप गार्डन को खोलने के लिए तेजी से तैयारियां चल रही हैं. फ्लोरिकल्चर विभाग की ओर से ट्यूलिप गार्डन में सभी कार्यों को कराया जा रहा है.
श्रीनगर में स्थित एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन इस महीने के आखिरी में खुलने जा रहा है. सरकार का जोर कश्मीर घाटी में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ाने पर है. ट्यूलिप गार्डन में इस बार करीब 15 लाख ट्यूलिप के फूल खिलाने की तैयारी की जा रही है.