Tata Motors ने लॉन्च की अपनी All-New SAFARI, 4 फरवरी से होगी बुकिंग
देश और दुनिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) ने 26 जनवरी के दिन अपने कस्टमर्स के लिए पॉपुलर एसयूवी (SUV) सफारी का नया एडिशन All-New SAFARI लॉन्च किया.
नई टाटा सफारी में 2.0 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन रहेगा. यह 170hp पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करता है. साथ में 6 स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है. इसमें तीन राइडिंग मोड इको, सिटी और स्पोर्ट्स उपलब्ध हैं. इसके अलावा ईएसपी टेरेन रिस्पॉन्स मोड नॉर्मल, रफ और वेट भी दिए गए हैं. इसमें स्टेप्ड पैनोरैमिक सनरूफ, Xenon HID प्रॉजेक्टर हैडलैंप्स, क्रोम स्टडेड ट्राई एरो फ्रंट ग्रिल, ट्विन लाइट एलईडी टेल लैंप्स जैसे एक्सटीरियर फीचर्स भी मिल रहे हैं. कार के केबिन में एशवुड डैशबोर्ड, ओइस्टर व्हाइट थीम इंटीरियर, ओइस्टर व्हाइट लेदर अपहोल्स्ट्री, 8.8 इंच फ्लोटिंग आयलैंड इन्फोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम 320 वॉट जेबीएल ऑडियो सिस्टम, मूड लाइटिंग, 6 वे पावर्ड ड्राइवर सीट भी हैं. एसयूवी में थर्ड रो के लिए भी डेडिकेटेड यूएसबी पोर्ट, कप होल्डर्स, डेडिकेटेड एसी यूनिट होगी.
Tata Safari 2021 Launch: देश और दुनिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) ने 26 जनवरी के दिन अपने कस्टमर्स के लिए पॉपुलर एसयूवी (SUV) सफारी का नया एडिशन All-New SAFARI लॉन्च किया. कंपनी का कहना है कि कंपनी ने कहा कि दो दशकों से ज्यादा समय तक यह SUV बाजार पर छाई रही. Safari अपने नए अवतार में इसकी मजबूत विरासत को आगे बढ़ाएगी.
जून में कार सेल्स के लिहाज से टाटा मोटर्स तीसरे नंबर पर रही है.
पुणे प्लांट में बन रही सफारी टाटा मोटर्स की इंपैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर बेस्ड है. इसमें ग्राहकों को OMEGARC प्लेटफॉर्म मिलेगा. नई टाटा सफारी में 6 या 7 लोग बैठ सकते हैं. टाटा सफारी XE, XM, XT, XT+, XZ और XZ+ ट्रिम्स में उपलब्ध होगी.
टाटा मोटर्स की इस एसयूवी को भारत के हर मौसम के लिए टेस्ट किया गया है. इसकी माइनस 10 डिग्री से 50 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में टेस्टिंग हुई है. यह हर तरह की सड़क पर आरामदायक ड्राइव का मजा देगी. टाटा सफारी में 18 इंच मशीन्ड अलॉय व्हील्स रहेंगे.
टाटा मोटर्स की नई सफारी कनेक्टेड कार पैक ‘iRA’ से लैस है. इसके तहत रिमोट कमांड्स, व्हीकल सिक्योरिटी फीचर्स, लोकेशन बेस्ड सर्विसेज, ओवर द एयर अपडेट्स, लाइव व्हीकल डायग्नोसिस, गेमिफिकेशन जैसी कनेक्टेड टेक्नोलॉजी को एक्सेस किया जा सकेगा. नई टाटा सफारी के सेफ्टी फीचर्स में यूनीक डबल फायरवॉल डिजाइन, 6 एयरबैग्स, डिस्क ब्रेक्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, कॉर्नरिंग फॉग लैंप्स, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डेसेंट कंट्रोल शामिल हैं.
नई टाटा सफारी में 2.0 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन रहेगा. यह 170hp पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करता है. साथ में 6 स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है. इसमें तीन राइडिंग मोड इको, सिटी और स्पोर्ट्स उपलब्ध हैं. इसके अलावा ईएसपी टेरेन रिस्पॉन्स मोड नॉर्मल, रफ और वेट भी दिए गए हैं. इसमें स्टेप्ड पैनोरैमिक सनरूफ, Xenon HID प्रॉजेक्टर हैडलैंप्स, क्रोम स्टडेड ट्राई एरो फ्रंट ग्रिल, ट्विन लाइट एलईडी टेल लैंप्स जैसे एक्सटीरियर फीचर्स भी मिल रहे हैं. कार के केबिन में एशवुड डैशबोर्ड, ओइस्टर व्हाइट थीम इंटीरियर, ओइस्टर व्हाइट लेदर अपहोल्स्ट्री, 8.8 इंच फ्लोटिंग आयलैंड इन्फोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम 320 वॉट जेबीएल ऑडियो सिस्टम, मूड लाइटिंग, 6 वे पावर्ड ड्राइवर सीट भी हैं. एसयूवी में थर्ड रो के लिए भी डेडिकेटेड यूएसबी पोर्ट, कप होल्डर्स, डेडिकेटेड एसी यूनिट होगी.