सलमान खान ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि उनकी बहुप्रतिक्षित फिल्म "राधे-योर मोस्ट वॉन्टेड भाई" इस साल 2021 में थिएटर पर दिखाई जाएगी. एक्शन और ड्रामे से भरपूर इस फिल्म का निर्देशक प्रभुदेवा कर रहे हैं. पहले इस फिल्म को 22 मई 2020 में ईद पर रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस फैसले को टाल दिया गया.
सलमान खान ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि उनकी बहुप्रतिक्षित फिल्म “राधे-योर मोस्ट वॉन्टेड भाई” इस साल 2021 में थिएटर पर दिखाई जाएगी. एक्शन और ड्रामे से भरपूर इस फिल्म का निर्देशक प्रभुदेवा कर रहे हैं. पहले इस फिल्म को 22 मई 2020 में ईद पर रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस फैसले को टाल दिया गया.
अपने बर्थडे पर सलमान खान ने कहा था कि “राधे… ईद पर रिलीज होगी”, बशर्ते दर्शकों को सिनेमा हॉल में फिल्में देखने के लिए स्थिति सुरक्षित हो.
सलमान खान ने इस बारे में एक पत्र लिखकर थिएटर मालिकों से रिलीज डेट के टलने पर माफी मांगी और फिल्म को थिएटर पर रिलीज करने का आग्रह किया. सलमान खान ने लिखा कि “ऐसे दौर में ये बड़ा फैसला है. आप जिन वित्तीय समस्याओं से गुजर रहे हैं, उन्हें में समझ सकता हूं. मैं राधे थिएटर में रिलीज करके उनकी मदद करना चाहता हूं.”
सलमान ने थिएटर मालिकों से अपील करते हुए कहा कि वो कोरोना सेफ्टी से जुड़ी जरूरी बातों का ख्याल रखें. उन्होंने लिखा कि “वो उम्मीद करते हैं कि थिएटर मालिक, फिल्म राधे को देखने आने वाले लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखेंगे”. मेरा आपसे कमिटमेंट है कि ईद 2021 में हम इसको रिलीज करेंगे.
सलमान खान इससे पहले भी अपनी फिल्मों को ईद पर रिलीज करते आए हैं. उनकी फिल्मों में वांटेड, एक था टाइगर, किक, बजरंगी भाई जैसी फिल्में शामिल रही हैं. उनकी नई फिल्म राधे में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जॉकी श्रॉफ भी साथ दिखाई देंगे. इस फिल्म के निर्माता उनके छोटे भाई सोहेल खान और अतुल अग्निहोत्री हैं..
Published - January 28, 2021, 02:11 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।