Patna: Migrants arrive from Maharashtra at Patna Railway Station, as coronavirus cases surge across the country, in Patna, Tuesday, April 13, 2021. (PTI Photo)(PTI04_13_2021_000021B)
देशभर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच प्रवासी मजदूरों की भारी संख्या में बड़े शहरों से अपने घरों की ओर वापसी भी फिर से शुरू हो गई है. खासतौर पर महाराष्ट्र से मजदूर यूपी और बिहार, झारखंड अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. महाराष्ट्र से लौटने वाले लोगों की पटना रेलवे स्टेशन पर टेस्टिंग भी की जा रही है.
खासतौर पर महाराष्ट्र से मजदूर यूपी और बिहार, झारखंड अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. महाराष्ट्र से लौटने वाले लोगों की पटना रेलवे स्टेशन पर टेस्टिंग भी की जा रही है. इस दौरान रेलवे स्टेशनों पर आने वाले लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है.
PTI
PTI
आंशिक, रात के लॉकडाउन और वीकेंड लॉकडाउन जैसे उपायों के चलते कई जगहों पर लोगों में अफरातफरी का आलम देखा गया है.
Published - April 13, 2021, 12:02 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।