CoWIN Registration Online: चल पड़ा CoWIN, यहां देखिए रजिस्ट्रेशन की Step-By-Step प्रक्रिया
CoWIN Registration: शुरुआती अड़चनों के बाद CoWIN प्लेटफॉर्म फिर से चल पड़ा है और 18 वर्ष से ऊपर के लोग रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप बता रहे हैं.
ट्रेन में बुकिंग करा चुके यात्रियों के वैक्सीनेशन के बारे में रेलवे भी पता कर सकेगी
रिजस्टर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह की विंडो खुलेगी. इसमें आपको अपना फोन नंबर डालना होगा. इसी फोन पर आपका OTP आएगा जो 3 मिनट तक वैध रहेगा
3 मिनट के अंदर आपको OTP डालनी होगी और रजिस्टर पर क्लिक करना होगा. CoWIN पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया यहीं से शुरू होती है. आप एक फोन नंबर से 4 लोगों का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
Cowin Registration
अगले स्टेप पर आप जिसका रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं उसके पहचान पत्र की जानकारी और नाम, जन्म के साल और जेंडर जैसी जानकारी भरेंगे. पहचान पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, वोटर आईडी कार्ड जैसी आईडी इस्तेमाल कर सकते हैं.
पहचान पत्र चुनने के बाद उसकी जानकारी, जिसे वैक्सीन लगवानी है उसका नाम, उम्र, लिंग जैसी सामान्य जानकारी भरकर रजिस्टर पर क्लिक करें.
रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद आपको उस व्यक्ति की सारी जनकारी लिखी मिलेगी. यहीं आप 3 और लोगों को रजिस्टर करवा सकते हैं. इसके लिए आपको Add Member पर क्लिक करना होगा.
अब जब आप आगे बढ़ेंगे तो अपॉइंट बुक करने की बारी है. यहां आप अपना राज्य या पिन कोड चुननकर अपना नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर चुन सकते हैं. CoWIN पोर्टल आपको जानकारी देगा कि किस दिन के लिए अपॉइंटमेंट उपलब्ध है. आपको बता दें कि फिलहाल 18 वर्ष के ऊपर के लोग अपॉइंटमेंट बुक नहीं करवा सकते. और जानकारी के बाद ही अपॉइंटमेंट बुक करवाकर अपॉइंटमेंट स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे.