भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती के साथ खुलकर रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड करते दिखे. शुरुआती कारोबार में BSE का सेंसेक्स 58,400 के ऊपर ट्रेड कर रहा था. उधर, NSE के निफ्टी ने 17,400 का स्तर पार कर के पहली बार 17,438 का इंट्रा-डे हाई छुआ. बाजार के मौजूदा माहौल में निवेशकों के लिए इन्वेस्टमेंट का सबसे अच्छा तरीका क्या होगा, इसपर आनंद राठी के मेहुल कोठारी ने Money9 से बातचीत की.

कोठारी ने कहा, ‘निफ्टी कंसॉलिडेट हो रहा है. हालांकि स्टॉक्स में बढ़त के चलते बुलिश ट्रेंड बना हुआ है. जल्द हमें 17,800 तक का उच्चतम स्तर देखने को मिल सकता है.’

उनका मानना है कि निफ्टी बैंक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और इसमें कमजोरी देखने को मिल रही है. इंडेक्स के एक बार कंसॉलिडेशन से बाहर आने पर 40,000 तक का स्तर देखने को मिल सकता है. यह इस स्तर को बहुत ही कम समय में हासिल कर लेगा. वहीं, ब्रॉडर मार्केट का फिलहाल आउटपरफॉर्म करना जारी रहेगा.

इन दिनों चर्चा में बने स्टॉक्स में जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) और जी मीडिया (Zee Media) को लेकर कोठारी का कहना है कि बोर्ड में हुई फेरबदल की खबरों के चलते इनमें उछाल आई है. इनका रिस्क रिवॉर्ड सही नहीं दिख रहा. निवेशकों को किसी तरह का फैसला लेने से पहले चर्चाओं के थमने का इंतजार करना होगा.

इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

Kotak Mahindra Bank | खरीदें | टार्गेट : 1940 | स्टॉप लॉस : 1760

Lux Industries | खरीदें | टार्गेट : 4550 | स्टॉप लॉस : 3900

Inox Wind | खरीदें | टार्गेट : 110 | स्टॉप लॉस : 95

Zee एंटरटेनमेंट, Zee मीडिया को मौजूदा स्तर पर खरीदने से बचें: मेहुल कोठारी, आनंद राठी

  • Sakshi Batra
  • Publish Date - September 14, 2021 / 12:20 PM IST

Stock Ideas: आनंद राठी के मेहुल कोठारी का सुझाव है कि दोनों शेयरों में इन्वेस्ट करने से पहले निवेशकों को चर्चाओं के थमने का इंतजार करना चाहिए

पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।