होम » Exclusive » Gold ETF और गोल्ड MF निवेश पर कैसे बदल गया टैक्सेशन?
Gold ETF और गोल्ड MF निवेश पर कैसे बदल गया टैक्सेशन?
गोल्ड सदाबहार निवेश है. अब गोल्ड खरीदने के तरीके भी कई आ गए हैं. गहने और सिक्के से लेकर Gold ETF, गोल्ड MF और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के रूप में सोने में निवेश किया जा सकता है. लेकिन इस पर हुए मुनाफे पर टैक्स कैसे देना होता है?