कोविड -19 महामारी ने कई कारोबारों को बेहाल कर दिया है, खासतौर पर टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर पर इसका बेहद बुरा असर पड़ा है. हालांकि, संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट और वैक्सीनेशन की मुहिम में तेजी के साथ ही कामकाज के जल्द ही पटरी पर लौटने की भी उम्मीद पैदा हो रही है.
लोग पार्टियों में जाने या फिल्म देखने के लिए अपने घरों से बाहर निकलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में पाबंदियां हटने और मॉल्स और बाजारों के खुलने पर लोग एंटरटेनमेंट और खाने-पीने पर जमकर पैसा खर्च करेंगे.
विलियम ओ’नील इंडिया ने 7 ऐसे शेयरों (Shares) का सुझाव दिया है जिन्हें अर्थव्यवस्था के अनलॉक होने से फायदा होने की उम्मीद है.
कंपनी भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाली क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) चेन है. यह बर्गर, फ्राइज और पेय पदार्थ जैसे तमाम फास्ट फूड बेचती है.
दिसंबर 2020 तक बर्गर किंग के देशभर में सब-फ्रैंचाइजी सहित 270 रेस्टोरेंट चल रहे हैं. विश्व स्तर पर यह दूसरी सबसे बड़ी फास्ट-फूड बर्गर चेन है. बर्गर किंग को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2022 में बिक्री वित्त वर्ष 2020 जैसी रहेगी. वहीं, वित्त वर्ष 2023 से 5 से 7% ग्रोथ की उम्मीद है.
ये कंपनी भी क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट चलाती है. यह अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी हार्डकैसल रेस्टोरेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए पश्चिमी और दक्षिणी भारत में मैकडॉनल्ड्स रेस्टोरेंट चलाती है.
PVR सिनेमाज भारत में स्क्रीन्स की संख्या के मामले में मार्केट लीडर है. इसने देश में सिनेमा देखने और दर्शकों के फिल्में देखने के तरीके में बड़ा बदलाव किया है.
इसके कुछ प्रमुख निवेश और अधिग्रहण नवंबर 2012 में सिनेमैक्स सिनेमाज (इससे PVR नेटवर्क में 138 नई स्क्रीन शामिल हुईं), मई 2016 में DT सिनेमाज (32 स्क्रीन) और अगस्त 2018 में एसपीआई सिनेमाज (76 स्क्रीन) हैं.
वित्त वर्ष 2020-2021 की तीसरी तिमाही के अंत तक, PVR भारत और श्रीलंका के 71 शहरों में 176 सिनेमाघरों में 845 स्क्रीन संचालित चल रही है, इनमें करीब 1.82 लाख लोगों के बैठने की क्षमता है.
कंपनी देश भर में स्क्रीन के कई डिस्टीब्यूशन के साथ भारत में सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन में से एक है. गुजरे फाइनेंशियल ईयर की चौथी तिमाही के अंत में 69 शहरों में इसकी 648 स्क्रीन थीं.
वित्त वर्ष 2022 के बाद, कंपनी की योजना देश भर में 1650 स्क्रीनों की संख्या को बढ़ाते हुए और 958 स्क्रीन खोलने की है.
कंपनी भारत की सबसे बड़ी फूड सर्विस कंपनियों में से एक है. यह तीन प्रमुख अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स डोमिनोज पिज्जा, डंकिन डोनट्स और पोपेयेज़ के मास्टर फ्रैंचाइजी राइट्स रखती है.
जुबिलेंट पिज्जा सेगमेंट में मार्केट लीडर है. “Ekdum” के लॉन्च के साथ, जुबिलेंट ने भारत के पसंदीदा बिरयानी सेगमेंट में भी एंट्री की है.
कंपनी वॉल्यूम बिक्री के मामले में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी शराब कंपनी है. यह डियाजियो की सहायक कंपनी है. इसके प्रमुख ब्रांड मैक डॉवेल्स नंबर 1, ब्लैक डॉग, जॉनी वॉकर, एंटीक्विटी, सिग्नेचर, रॉयल चैलेंज, स्मिरनॉफ और वैट 69 हैं.
कंपनी लांग टर्म की कहानी में विश्वास करती है. भारत में, अगले तीन से पांच वर्षों में लगभग 1.7 करोड़ लोगों के शराब पीने की कानूनी आयु (LDA) श्रेणी में शामिल होने की उम्मीद है.
रेडिको खेतान को पहले रामपुर डिस्टिलरी के नाम से जाना जाता था. इसने 1943 में कामकाज शुरू किया था. यह बल्क में शराब की एक प्रमुख सप्लायर है.
इसने मैजिक मोमेंट्स, कॉन्टेसा XXX रम और ओल्ड एडमिरल ब्रांडी, 8PM व्हिस्की के साथ अपने पोर्टफोलियो की शुरुआत की है. पिछले छह वर्षों से इसका शुद्ध कर्ज (Net debt) घट रहा है.
(डिस्क्लेमरः इस स्टोरी में की गई सिफारिशें संबंधित रिसर्च और ब्रोकरेज फर्म ने की हैं. मनी9 और इसके मैनेजमेंट इनकी निवेश सलाह की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है. निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से राय लें.)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
Money9 Summit: Elixir Equities Founder और BSE, NSE, CDSL सदस्य Dipan Mehta के साथ खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: क्या Financial Inclusion को बढ़ावा दे पाएंगी फिनटेक कंपनियां?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Mutual Fund इंडस्ट्री के लिए कैसा रहेगा भविष्य?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सौगत भट्टाचार्य, सिद्धार्थ सान्याल, रजनी सिन्हा और अतुल जोशी से खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सुभ्रजीत मुखोपाध्याय, वेंकटेश नायडू, हर्ष रूंगटा और प्रिया देशमुख से चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Edelweiss AMC की MD और CEO राधिका गुप्ता के साथ खास चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit में वाणिज्य राज्य मंत्री Anupriya Patel के साथ चर्चा
Updated:March 15, 2023