घर खरीदने की तैयारी में है तो आपके लिए अच्छी खबर है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी जैसे बड़े लेंडर्स के बाद अब आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने भी होम लोन सस्ता कर दिया है. दरों में कटौती के बाद अब बैं का होम लोन पिछले 10 सालों में सबसे सस्ता हो गया है.
ICICI बैंक में अब 70 लाख रुपये तक का होम लोन 6.7 फीसदी की दर से मिलेगा. वहीं 70 लाख से ज्यादा लोन लेना है तो 6.75 फीसदी का ब्याज देना होगा. हालांकि ध्यान रहे कि ये दरें 31 मार्च 2021 तक ही लिए गए लोन पर लागू हैं.
बैंक में होम लोन की प्रक्रिया भी पूरी तरह डिजिटल हो गई है यानि आप मोबाइल प्लेटफॉर्म ‘iMobile Pay’ या वेबसाइट के जरिए होम लोन के लिए आवेदन दे पाएंगे.
#JustIn: #ICICIBank reduces #homeloan interest rate to 6.70%, the lowest by the Bank in 10 years! Experience a fully digital #homeloan application process, through Bank’s website or mobile banking platform, ‘iMobile Pay’ or at the branch. Visit: https://t.co/jrgBcu1ifL pic.twitter.com/kZeNcBKEnC
— ICICI Bank (@ICICIBank) March 5, 2021
ICICI बैंक के मुताबिक नवंबर 2020 तक उनका लोन पोर्टफोलियो 2 लाख करोड़ को पार कर चुका है.
किस बैंक में कितना इंट्रस्ट लगेगा?
ICICI बैंक से पहले SBI, कोटक महिंद्रा बैंक और HDFC ने अपने होम लोन पर ब्याज दर घटाई हैं. हाउसिंग डेवलेप्मेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) में भी ब्याज दरों में 5 बेसिस बॉइंट की कटोती की गई है. यहां भी होम लोन 6.75 फीसदी की ब्याज दर पर मिल रहा है.
पिछले हफ्ते स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने होम लोन पर ब्याज घटाकर 6.7 फीसदी पर किया था. साथ ही प्रोसेसिंग फीस में भी 31 मार्च 2021 तक राहत दी गई है.
कोटक महिंद्रा बैंक ने भी पिछले हफ्ते ही ब्याज 10 बेसिस पॉइंट घटाए हैं. 31 मार्च तक यहां से लोन लेने पर 6.65 फीसदी का ब्याज लगेगा. इसके साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक ने बैलेंस ट्रांसफर पर भी यही ब्याज दर रहने का ऐलान किया है. कोटक महिंद्रा बैंक का कहना है कि वे सबसे सस्ते दर पर होम लोन मुहैया करा रहे हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
Money9 Summit: Elixir Equities Founder और BSE, NSE, CDSL सदस्य Dipan Mehta के साथ खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: क्या Financial Inclusion को बढ़ावा दे पाएंगी फिनटेक कंपनियां?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Mutual Fund इंडस्ट्री के लिए कैसा रहेगा भविष्य?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सौगत भट्टाचार्य, सिद्धार्थ सान्याल, रजनी सिन्हा और अतुल जोशी से खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सुभ्रजीत मुखोपाध्याय, वेंकटेश नायडू, हर्ष रूंगटा और प्रिया देशमुख से चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Edelweiss AMC की MD और CEO राधिका गुप्ता के साथ खास चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit में वाणिज्य राज्य मंत्री Anupriya Patel के साथ चर्चा
Updated:March 15, 2023