होम » कर्ज » विदेश के खर्चे पर TCS का क्या है कैलकुलेशन?
विदेश के खर्चे पर TCS का क्या है कैलकुलेशन?
सरकार ने बजट 2023 में, विदेशी टूर पैकेज और LRS (शिक्षा और मेडिकल खर्चों को छोड़कर) के तहत टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स यानी TCS दरों को मौजूदा 5% से बढ़ाकर 20% कर दिया है. 1 जुलाई 2023 से विदेश में सैर-सपाटा महंगा हो जाएगा. क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 20% TCS लगेगा. विदेश में क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल पर कितना TCS लगेगा, इसको लेकर अगर आपके पास भी कोई सवाल है तो जुड़िए हमारे खास शो 'हैलो मनी9 मेरा सवाल है' में.