केंद्र सरकार के तहत सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बार-बार चेतावनी के बावजूद ‘अश्लील और अश्लील कंटेंट की मेजबानी के लिए अनकट अड्डा, ड्रीम्स फिल्म्स और प्राइम प्ले जैसे 18 ओटीटी प्लेटफार्मों पर प्रतिबंध लगा दिया है. विशेष रूप से, इन ओटीटी प्लेटफार्मों से जुड़ी 19 वेबसाइटों, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी भारत में सार्वजनिक पहुंच के लिए ब्लॉक कर दिया गया है.
ओटीटी प्लेटफार्मों को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 और 67 ए, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 292 और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 के प्रथम दृष्टया उल्लंघन के लिए इन्हें बैन किया गया है.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ओटीटी प्लेटफार्मों पर इस प्रतिबंध का कारण बताते हुए कहा, “इन प्लेटफार्मों पर होस्ट की गई सामग्री का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अश्लील और महिलाओं को अपमानजनक तरीके से चित्रित करने वाला पाया गया है. इसमें नग्नता को दर्शाया गया है और अनाचारपूर्ण पारिवारिक रिश्ते आदि दिखाए गए है.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने लिखा कि सामग्री में असभ्य और, कुछ मामलों में, किसी भी सामाजिक प्रासंगिकता से रहित अश्लील और असभ्य दृश्यों के लंबे खंड शामिल थे.
इन ओटीटी ऐप्स के पैमाने के बारे में बात करते हुए, केंद्र सरकार ने कहा कि इनमें से एक ऐप ने 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड किए थे, जबकि बाकी दो के Google Play Store पर 50 लाख से अधिक डाउनलोड थे. इस बीच, इन ओटीटी प्लेटफार्मों के सोशल मीडिया हैंडल पर 32 लाख से अधिक यूजर्स थे.
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, I&B मंत्रालय ने 12 फेसबुक अकाउंट, 17 इंस्टाग्राम अकाउंट, 16 एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट और 12 यूट्यूब अकाउंट तक पहुंच को ब्लॉक कर दिया है. जिन 18 ऐप्स को बैन कर दिया गया है उनके नाम हैं: ड्रीम्स फिल्म्स, वूवी, येस्मा, अनकट अड्डा, ट्राई फ्लिक्स, एक्स प्राइम, नियॉन एक्स वीआईपी, बेशरम्स, हंटर्स, रैबिट, एक्स्ट्रामूड, न्यूफ्लिक्स, मूडएक्स, मोजफ्लिक्स, हॉट शॉट्स वीआईपी, फ़ुगी, चिकूफ़्लिक्स और प्राइम प्ले.