क्यों कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI चाहती है कि MF निवेश बने सस्ता?

कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI की अगर चली तो म्यूचुअल फंड स्कीम लाने वाली Asset Management Company हर स्कीम के लिए अलग-अलग एक्सपेंस रेश्यो नहीं वसूल पाएगी. सेबी चाहता है कि MF इंडस्ट्री एक समान टोटल एक्सपेंस रेश्यो यानी uniform total expense ratio को लागू करे. इस कदम से आपके लिए MF निवेश सस्ता हो सकता है. लेकिन क्या इस कदम से कंपनियों को घाटा झेलना पड़ेगा. Hello Money 9 में Moneyfront के Co-Founder और CEO Mohit Gang से समझते हैं uniform total expense ratio को कैसे लागू किया जाएगा और इसमें निवेशक को कितना फायदा होगा?

Published - May 24, 2023, 03:55 IST