निवेश में नॉमिनी नहीं बनाया तो क्या होगा?

जब आप स्मॉल सेविंग स्कीम, म्यूचुअल फंड या स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत करते हैं नॉमिनी दर्ज करने को कहा जाता है. निवेश में नॉमिनी बनाना क्यों है जरूरी, नॉमिनी न बनाने के क्या हैं नुकसान, नॉमिनी बनाया है तो उसे कब और क्यों अपडेट कराना चाहिए? जुड़िए Hello Money9 से और पूछिए अपने सवाल? आपके सवालों के जवाब देंगे Multyfi के Founder, Rachit Chawla.

Published - October 20, 2023, 04:38 IST