लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर ब्लू डार्ट एक्सप्रेस (Blue Dart Express) को लेकर निवेशकों में काफी सरगर्मी देखी जा रही है. पिछले साल अगस्त से इस कंपनी के शेयर बाजार पर जबरदस्त परफॉर्मेंस को देखते हुए इनवेस्टर्स इसे लेकर काफी उत्साहित हैं.
पिछले साल 17 अगस्त को कंपनी (Blue Dart Express) के शेयर 1,887.30 रुपये पर थे जो कि इस साल 18 मई तक 198 फीसदी चढ़कर 5,630 रुपये (18 मई सुबह 10.30 बजे का भाव) पर चल रहे थे.
दूसरी ओर, बेंचमार्क सेंसेक्स इसी अवधि में 30 फीसदी चढ़ा है.
राधाकृष्ण दमानी के पास है 1.96 फीसदी हिस्सेदारी
स्टॉक मार्केट के दिग्गज राधाकृष्ण दमानी की निवेश इकाई ब्राइट स्टार इनवेस्टमेंट्स के पास 31 मार्च को ब्लू डार्ट (Blue Dart Express) के 4,65,770 शेयर हैं. जो कि कंपनी की 1.96 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर हैं.
दमानी एक अरबपति निवेशक, कारोबारी और डी-मार्ट के फाउंडर हैं.
मार्केट के जानकारों के मुताबिक, कॉस्ट को सीमित रखने की कोशिशों और शिपमेंट की कीमतों में इजाफे ने कंपनी को हालिया वक्त में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद दी है.
दलाल स्ट्रीट के एनालिस्ट्स ने गुजरे वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन को लेकर मिलीजुली राय जाहिर की है.
ब्लू डार्ट के चौथी तिमाही के नतीजे
मार्च 2021 में खत्म हुई चौथी तिमाही (Q4) में कंपनी (Blue Dart Express) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 90 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने एक साल इसी तिमाही में 30.57 करोड़ रुपये का नेट लॉस उठाया था.
गुजरे वित्त वर्ष (2020-21) की चौथी तिमाही में कंपनी (Blue Dart Express) की टोटल इनकम 34.11 फीसदी बढ़कर 975.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है जो कि एक साल पहले की इसी तिमाही में 727.64 करोड़ रुपये थी.
पूरे फिस्कल ईयर 2020-21 के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 101.81 करोड़ रुपये रहा है. इससे पिछले फिस्कल यानी 2019-20 के दौरान कंपनी को 41.86 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था.
क्या आपको निवेश करना चाहिए?
ब्रोकरेज हाउस ऐलारा कैपिटल ने ब्लू डार्ट एक्सप्रेस (Blue Dart Express) को बाय रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस ने इसके लिए 6,226 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. इस तरह से इसमें मौजूदा भाव से करीब 11 फीसदी की तेजी की उम्मीद ब्रोकिंग फर्म ने जताई है.
ब्रोकरेज हाउस ने कहा है, “लागत कम करने के उपायों को पिछले साल कंपनी (Blue Dart Express) ने लागू किया है. साथ ही कंपनी ने अपना फोकस वॉल्यूम ग्रोथ पर शिफ्ट किया है. हमें उम्मीद है कि कंपनी का वॉल्यूम ऊंची सिंगल डिजिट में रहेगा और इसे जीडीपी में ग्रोथ का फायदा मिलेगा. साथ ही नए कस्टमर्स मिलने, अलग-अलग गठजोड़, ई-कॉमर्स ग्रोथ और वैल्यू-ऐडेड सर्विसेज से भी फायदा होगा”
ब्रोकिंग हाउस ने कहा है, “फिस्कल ईयर 2022-23 के दौरान हमें कंपनी के EBITDA मार्जिन के 12-14 फीसदी की रेंज में रहने की उम्मीद है. हमें कंपनी की अर्निंग्स 2022-23 तक 18 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है.”
एडलवाइज सिक्योरिटीज भी कंपनी (Blue Dart Express) को लेकर बुलिश है और इसने ब्लू डार्ट एक्सप्रेस के लिए 6,425 रुपये का टारगेट दिया है.
एडलवाइज ने कहा है, “दो साल तक ब्लू डार्ट एक्सप्रेस पर नेगेटिव रहने के बाद हम इसे लेकर अक्टूबर 2020 में पॉजिटिव हुए हैं क्योंकि हमारा मानना है कि ऊंची लागत, गलत बिजनेस मिक्स और बढ़ती प्रतिस्पर्धा जैसी मुख्य दिक्कतें अब खत्म हो गई हैं.”
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।