ऑटो कंपोनेंट मेकर सोना BLW प्रेसीजन फोर्जिंग्स (Sona BLW Precision Forgings) और इंटीग्रेटेड मेटल प्रोडक्ट्स बनाने वाली श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी (Shyam Metalics and Energy) के शेयरों की स्टॉक मार्केट्स पर लिस्टिंग 24 जून को होगी. मर्चेंट बैंकरों ने इस बात की जानकारी दी है. गौरतलब है कि इन कंपनियों के IPO हाल में भी बंद हुए हैं.
इन दोनों कंपनियों के शेयर BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे.
Sona Comstar का IPO
सोना BLW प्रेसीजन फोर्जिंग्स (Sona BLW Precision Forgings- Sona Comstar) ने अपने IPO के जरिए सफलतापूर्वक 5,550 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसमें एंकर इनवेस्टर्स से जुटाई गई 2,498 करोड़ रुपये की रकम भी शामिल है. दूसरी ओर, श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी (Shyam Metalics and Energy) ने अपने पब्लिक इश्यू के जरिए 909 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसमें से 270 करोड़ रुपये एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए गए हैं.
2.33 गुना सब्सक्राइब हुआ IPO
Sona Comstar का 5,550 करोड़ रुपये का IPO 14 से 16 जून के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. ये IPO 285-291 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर 2.33 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए तय किया गया हिस्सा 3.54 गुना सब्सक्राइब हुआ है, जबकि रिटेल इनवेस्टर्स (RII) का हिस्सा 1.61 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 40 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है.
इस IPO में 300 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू और 5,250 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल रहा है. ये हिस्सा शेयरहोल्डर सिंगापुर VII टोपको III Pte लिमिटेड ने बेचा है जो कि ब्लैकस्टोन ग्रुप की सहयोगी कंपनी है.
ऑटो कंपोनेंट बनाती है कंपनी
ब्लैकस्टोन की समर्थन वाली ये कंपनी हाइली इंजीनियर्ड क्रिटिकल ऑटोमोटिव सिस्टम और डिफरेंशियल असेंबलीज, डिफरेंशियल गीयर्स, कनवेंशनल और माइक्रो-हाइब्रिड स्टार्टर मोटर, BSG सिस्टम्स, EV ट्रैक्शन मोटर और मोटर कंट्रोल यूनिट्स जैसे कंपोनेंट डिजाइन करती है और बनाती है.
श्याम मेटलिक्स का IPO 121 गुना सब्सक्राइब हुआ
श्याम मेटलिक्स एंड एनर्जी (Shyam Metalics and Energy) का 990 करोड़ रुपये का IPO 121 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसका प्राइस बैंड 303-306 रुपये प्रति शेयर था. कंपनी का IPO 14 जून को खुलकर 16 जून को बंद हुआ.
QIB के लिए आरक्षित कैटेगरी 156 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 340 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए तय हिस्सा 11.62 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
कंपनी के IPO में 657 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर और 252 करोड़ रुपये का OFS शामिल था.
लॉन्ग स्टील प्रोडक्ट्स बनाती है कंपनी
लॉन्ग-स्टील प्रोडक्ट्स और फेरो अलॉय बनाने वाली कोलकाता की ये कंपनी इंटरमीडिएट और फाइनल प्रोडक्ट्स बेचती है. कंपनी के 42 डिस्ट्रीब्यूटर्स और ब्रोकर्स देश के 13 राज्यों में फैले हैं.
कंपनी फिलहाल तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट चला रही है जो कि उड़ीसा के संबलपुर और जमुरिया और पश्चिम बंगाल के मंगलपुर में मौजूद हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।