Vishwakarma Shram Samman Yojana: अगर आप हैं कुशल कामगार, तो आपको मदद करेगी उप्र सरकार. जी हां, बात हो रही है विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की.
उत्तर प्रदेश के लौटकर आये मजदूरों और पारंपरिक कारीगरों व दस्तकारों को अपने हुनर को और ज्यादा निखारने के लिए 6 दिन की फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी.
छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी.
इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के पारंपरिक कारीगरों व दस्तकारों जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई , सुनार लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची आदि मजदूरों को छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी.
योजना का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा. प्रतिवर्ष 15 हजार से ज्यादा लोगों को काम मिलेगा. इस योजना के तहत मजदूरों को प्रदान की जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगी.
इसलिए आवेदक का बैंक अकाउंट होना चाहिए और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
-आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए. -आवेदक को आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. -आधार कार्ड -पहचान पत्र -निवास प्रमाण पत्र -मोबाइल नंबर -जाति प्रमाणपत्र -बैंक अकाउंट पासबुक -पासपोर्ट साइज फोटो
सबसे पहले आपको उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन की ऑफिशियल वेबसाइट http://diupmsme.upsdc.gov.in/ पर जाना होगा. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा.
इस होम पेज पर आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा.
इस पेज पर आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा.
आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे योजना का नाम, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पिता का नाम, राज्य, ईमेल आईडी, जिला आदि का चयन करना होगा.
सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा. इस तरह आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा.
आवेदक को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा. इस होम पेज पर आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा. इस पेज पर आपको पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन दिखाई देगा आपको इस लॉगिन फॉर्म में यूजरनाम और पासवर्ड और कैप्चा कोड आदि भरना होगा.
इसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा. इस तरह आपका लॉगिन हो जायेगा.
सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा. इस होम पेज पर आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा. इस पेज पर आपको नीचे आवेदन की स्थिति देखना के लिए फॉर्म दिखाई देगा.
आपको उसमे आपको अपनी आवेदन संख्या भरनी होगी. इसके बाद आपको अपने आवेदन की स्थिति जाने के बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति खुल जायेगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।