हेल्थ इंश्योरेंस में क्यों लागू नहीं हो पा रही 100% स्कीम?
हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां क्लेम के दौरान कुछ न कुछ कटौती कर लेती हैं. इससे पॉलिसी होल्डर को पूरा क्लेम नहीं मिल पाता. अब इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने कहा है कि वह बीमा कंपनियों के साथ मिलकर 100% कैशलेस क्लेम की व्यवस्था करेगा. कैसे लागू होगी यह व्यवस्था, इससे बीमाधारकों को कैसे होगा फायदा? जुड़िए Hello Money9 से और पूछिए अपना सवाल. हेल्थ बीमा से जुड़े सवालों का जवाब देंगे Dr. Mukesh Jindal, CFP & Partner, Alpha Capital