गुप्ता जी का बेटा सोशल मीडिया मीडिया पर निवेश के टिप्स ले रहा है. फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर आजकल बड़ी संख्या में तथाकथित एक्सपर्ट निवेश की सलाह देकर रातों रात मालामाल करने के सपने दिखा रहे हैं. बेटे की सलाह पर गुप्ता जी ने बड़ा निवेश कर दिया है. मुनाफा होना तो दूर मूल भी डूब रहा है. गुप्ता जी तो सोशल मीडिया पर रायचंदों की सलाह पर भारी नुकसान उठा बैठे लेकिन आप ये काम मत करना. इस बारे में बाजार नियामक सेबी लोगों का बार-बार आगाह कर रहा है कि ये लोग निवेश की सलाह देने के लिए अधिकृत नहीं है. इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अगर आप भी गुप्ता जी की तरह गलती करेंगी ये भारी पड़ सकती है. अब सोचिए एक तो गुप्ता जी को नुकसान हो गया ऊपर से रामू और गुल्लू ने उनकी पूरी मौज ले ली. आप भी देखिए मनी9 का खास कार्यक्रम मनी कॉमिक और समझ लीजिए कि निवेश करने से पहले क्या सावधानी रखनी है क्योंकि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी.
Published - June 11, 2023, 11:49 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।