Jaipur Literature Festival: जयपुर साहित्य महोत्सव के 14वें संस्करण का आयोजन 19 से 28 फरवरी के बीच ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा। महोत्सव के आयोजकों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
दुनियाभर में सबसे अधिक खरीदी गईं पुस्तकों में शुमार ”द क्यूरियरस इंसिडेंट ऑफ द डॉग इन द नाइट टाइम” (The Curious Incident Of The Dog In The Night Time) लिखने वाले मशहूर लेखक तथा कवि मार्क हैडन (Mark Haddon) इस पुस्तक को लिखने के लिये मिली प्रेरणा के बारे में बताएंगे।
महोत्सव में प्रख्यात लेखक फिलिप पुलमैन (Philip Pullman) वैकल्पिक वास्तविकता के अपने विचार व्यक्त करेंगे। एक अन्य सत्र में दो बेहतरीन उपन्यासों की लेखिका दीपा अनपरा और एनी जैदी भारतीय समाज में व्याप्त असमानता तथा अलगाव पर बात करते हुए अपनी लेखनी के बारे में बताएंगी।
आयरलैंड के महानतम जीवित उपन्यासकार कोल्म तोबिन (Colm Tóibín) अपनी सर्वश्रेष्ठ पुस्तक ‘द मास्टर’ (The Master) को लेकर आयोजित एक सत्र में दर्शकों को अपने लेखन के सफर से रूबरू कराएंगे।
इस समारोह (Jaipur Literature Festival) में मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और प्रसिद्ध लेखिका और स्तंभकार शोभा डे के बीच एक विशेष बातचीत भी होगी, जिसमें चोपड़ा की आत्मकथा ‘अनफिनिश्ड’ (Unfinished) पर चर्चा की जाएगी।
लेखिका तथा जेलएफ की सह-निदेशक नमिता गोखले ने कहा, ”जयपुर साहित्य महोत्सव 2021 (Jaipur Literature Festival) का कार्यक्रम तैयार करना बेहद खुशी की बात है। हम बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं और वर्तमान तथा अतीत के दृष्टिकोण के माध्यम से भविष्य को समझने की कोशिश कर रहे हैं। डिजिटल और गैर-डिजिटल माध्यमों तक पहुंच ने हमारे लिये संभावनाओं के नए द्वार खोल दिये हैं।”
लेखक और जेएलएफ के सह-निदेशक विलियम डेलरिम्पल ने कहा, ”जयपुर कार्यक्रम 2021 (Jaipur Literature Festival) इस बार ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। हमने महामारी के बीच जिस तरह कार्यक्रम का प्रबंध किया है, उसे सलाम करता हूं।”
सौजन्य: PTI
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।