1. Bank of Baroda ने लॉन्च की महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना. केनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा यह स्कीम देने वाला बना देश का तीसरा बैंक. पहले केवल डाकघरों में खोला जा सकता था महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र खाता. अब बैंकों में भी खाला खोलकर पैसा बचा सकती हैं महिलाएं. दो साल की अवधि वाली निवेश योजना है महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र . सालाना आधार पर निवेशक को साढ़े सात फीसद की दर से मिलता है ब्याज. योजना 31 मार्च 2025 तक रहेगी उपलब्ध.
2. जून में थोक महंगाई दर में आई बड़ी गिरावट. खाद्य, ईंधन और निर्मित उत्पादों की कीमत घटने से शून्य से नीचे 4.12 फीसद हुई WPI आधारित महंगाई. करीब आठ साल का निचला स्तर है थोक महंगाई का. मई में थोक महंगाई दर में आई थी 3.48 फीसद की गिरावट. जून में खाद्य उत्पादों की महंगाई दर में आई है 1.24 फीसद की गिरावट. ईंधन और बिजली की महंगाई भी जून में 12.63 फीसद घटी. निर्मित उत्पादों की थोक महंगाई दर में दर्ज की गई 2.71 फीसद की गिरावट.
3. गूगल पे ने पेश किया UPI लाइट फीचर. यूजर्स बिना UPI पिन के कर सकेंगे छोटे भुगतान. UPI लाइट से एक दिन में 4000 रुपए तक का किया जा सकेगा तत्काल भुगतान. एक बार में अधिकतम 200 रुपए तक का किया जा सकेगा भुगतान. RBI ने सितंबर, 2022 में पेश किया था ये फीचर.
4. आने वाला है अच्छी कमाई करने का मौका. 80 कंपनियां कर रही हैं IPO लाने की तैयारी. इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस, स्नैपडील, टाटा टेक्नोलॉजी, नेटवेब टेक्नोलॉजी और गो डिजिट जैसे बड़े नाम हैं लिस्ट में. पिछले तीन महीनों से IPO बाजार में है तेजी. अगले चार से आठ सप्ताह में आएंगे कई IPO. सेन्को गोल्ड के IPO में पैसा लगाने वालों को हुआ अच्छा मुनाफा. सेन्को गोल्ड का शेयर शुक्रवार को 36 फीसद बढ़त के साथ हुआ शेयर बाजार में सूचीबद्ध.
5. दिल्ली में बारिश और बाढ़ से हुआ 200 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित. चैम्बर्स ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने जताया है यह अनुमान. बाढ़ से पुरानी दिल्ली, कश्मीरी गेट, मोरी गेट, चांदनी चौक, जामा मस्जिद, भागीरथ मार्केट, किनारी बाजार, खारी बावली, नया बाजार में कामकाज हुआ ठप. व्यापारी स्थिति के सामान्य होने का कर रहे हैं इंतजार. नजदीकी शहरों से आने वाले ग्राहकों ने टाली अपनी योजना.
6. मुंबई में साढ़े सात लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं का घटेगा बिजली का बिल. विद्युत अपीलीय न्यायाधिकरण ने बिजली दरों में कटौती करने का रास्ता किया साफ. महाराष्ट्र बिजली नियामक आयोग ने दी थी मार्च में बिजली दर बढ़ाने को मंजूरी. टाटा पावर ने इसके खिलाफ APTEL में दायर की थी अपील. APTEL ने बिजली दरें बढ़ाने के फैसले पर लगाई रोक. 31 मार्च, 2020 को सुझाई गईं दरें एक बार फिर हुईं लागू. पुरानी दरें मौजूदा बिजली दरों की तुलना में हैं 35 फीसद तक कम.
7. क्रेडिट कार्ड पर डूबा कर्ज सबसे तेज गति से बढ़ा. मार्च 2023 में क्रेडिट कार्ड का NPA, 0.66 फीसद बढ़कर हुआ 2.94 फीसद. क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि सालाना आधार पर 34 फीसदी बढ़ी. पसर्नल लोन में बकाया राशि में हुआ 29 फीसदी इजाफा. प्रॉपर्टी अगेंस्ट लोन में हुई 38 फीसद की वृद्धि. छोटे कारोबार अपनी पूंजी जरूरतों के लिए लेते हैं प्रॉपर्टी के बदले लोन. I
8. सेबी ने महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा करने को लेकर तय की सख्त समयसीमा. शेयरों की कीमतों को प्रभावित करने वाले मामलों का निर्धारण करने के लिए जारी किए नए मानदंड. नए दिशा-निर्देश 15 जुलाई से होंगे प्रभावी. 12 घंटों के भीतर करना होगा परिवार के बीच निपटान समझौतों का खुलासा. निदेशक मंडल की बैठक में होने वाले फैसलों का खुलासा बैठक खत्म होने के आधा घंटे के भीतर करना होगा अनिवार्य.
9. दिल्ली हवाईअड्डे पर दोहरे एलिवेटेड ईस्टर्न क्रॉस टैक्सीवे और चौथी हवाई पट्टी का हुआ उद्घाटन. हवाईअड्डे पर नई सुविधाएं शुरू होने से विमानों की आवाजाही में होगी आसानी. ईस्टर्न क्रॉस टैक्सीवे शुरू होने से यात्रियों का टरमैक पर बिताया जाने वाला समय होगा कम. विमानों के खड़े होने वाली जगह से हवाई पट्टी तक जाने वाला रास्ता कहलाता है टरमैक.ECT शुरू होने से IGI एयरपोर्ट पर होगा देश का पहला एलिवेटेड टैक्सीवे.
10. जून महीने में देश का निर्यात 22 फीसद घटकर रहा 33 अरब डॉलर. वैश्विक बाजारों में नरमी की वजह से घटा देश का निर्यात. एक साल पहले इसी माह में निर्यात का आंकड़ा था 42 अरब डॉलर. इस दौरान आयात भी 17 फीसद घटकर रहा 53 अरब डॉलर. व्यापार घाटा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही 8 फीसद घटकर हुआ 57 अरब डॉलर.
11. सरकार ने कोयला से गैस ईंधन बनाने की बनाई योजना. कोयला से गैस उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए खर्च होंगे 6,000 करोड़ रुपए. कोयला से गैस बनाने की टेक्नोलॉजी अपनाने से कोयला क्षेत्र में आएगी क्रांति.प्राकृतिक गैस, मेथनॉल और अन्य जरूरी उत्पादों के आयात पर कम होगी निर्भरता.
12. ONDC नेटवर्क से छोटे कारोबारियों को जोड़ने में मदद के लिए नियुक्त किए जाएंगे नोडल अधिकारी. स्टार्टअप, SME और खुदरा विक्रेताओं को ONDC से जुड़ने के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित. सभी राज्यों में नियुक्त होंगे नोडल अधिकारी. ONDC छोटे खुदरा विक्रेताओं को ई-कॉमर्स की मदद से देशभर में सेवा और उत्पाद बेचने का देता है अवसर.
13. चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपन एआई के खिलाफ अमेरिका में शुरू हुई जांच. उपभोक्ता संरक्षण नियमों के उल्लंघन और गलत सूचनाएं देने का है आरोप. ओपनएआई ने पिछले साल एआई पर आधारित चैटजीपीटी को किया था पेश. तब से चैटबोट लोगों के बीच बना हुआ है चर्चा का विषय. चैटजीपीटी और कुछ अन्य एआई समाधानों का तेजी से बढ़ता इस्तेमाल बढ़ा रहा है दुनिया की चिंता. एआई से नौकरियों पर मंडरा रहा है संभावित खतरा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।