1. दो दिन में चांदी की कीमत में 2000 रुपए की बढ़ी गिरावट आ चुकी है. बुधवार को चांदी का भाव 1200 रुपए घटा था. गुरुवार को चांदी के भाव में 800 रुपए की और गिरावट आई है. विदेशी बाजारों में कमजोर संकेतों की वजह से बहुमूल्य धातुओं पर दवाब बना हुआ है. गुरुवार को सोने का भाव 200 रुपए लुढ़ककर 59,550 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. इससे पहले बुधवार को सोने के भाव में 320 रुपए की गिरावट आई थी. यूएस फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने महंगाई को रोकने के लिए ब्याज दरों में और बढ़ोतरी का संकेत दिया है. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें तीन महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं.
2. कम्प्यूटर चिप बनाने वाली अमेरिका की कंपनी माइक्रोन गुजरात में अपना सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग प्लांट लगाएगी. माइक्रोन ने कहा कि दो चरणों में विकसित किए जाने वाले इस संयंत्र पर वह अपनी तरफ से 22,540 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. बाकी राशि का निवेश केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से किया जाएगा. सरकार की संवर्द्धित असेंबली, परीक्षण, मार्किंग और पैकेजिंग योजना के तहत इस संयंत्र को मंजूरी दी गई है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार परियोजना की कुल लागत के 50 फीसद हिस्से का वित्तीय समर्थन देगी. जबकि 20 फीसद राशि गुजरात सरकार की तरफ से दी जाएगी.
3. दो दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार गुरुवार को रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसल गए. अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में गिरावट के बीच घरेलू बाजार में रिकॉर्ड ऊंचाई से मुनाफावसूली से बीएसई सेंसेक्स 284 अंक से अधिक लुढ़क गया. सेंसेक्स आज 63,238 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 85 अंक की गिरावट के साथ 18,771 अंक पर बंद हुआ. आज विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 693 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 219 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. इस वजह से बाजार में गिरावट सीमित रही.बाजार जानकारों का कहना है कि फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल के बयान से बााजर में निवेशकों की धारणा कमजोर हुई है. पावेल का कहना है कि महंगाई से लड़ाई अभी लंबी चलेगी. इसलिए ब्याज दर बढ़ने की संभावना और बढ़ गई है.
4. बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ऊंची महंगाई पर लगाम लगाने के लिए लगातार 13वीं बार प्रमुख ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक ने कहा कि उसकी नौ सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने मुख्य ब्याज दर को आधा फीसद बढ़ाकर पांच फीसद करने का फैसला किया है. यह ब्याज दर का 15 साल का उच्चतम स्तर है. ज्यादातर अर्थशास्त्रियों ने ब्याज दर में 0.25 फीसद वृद्धि की संभावना जताई थी. ब्रिटेन की महंगाई अप्रत्याशित रूप से 8.7 फीसद के ऊंचे स्तर पर बनी हुई है.
5. सरकारी कर्मचारियों के लिए मौजूदा पेंशन प्रणाली NPS की समीक्षा अभी चल रही है. वित्त मंत्रालय ने अप्रैल में NPS की समीक्षा करने और मौजूदा संरचना में बदलाव के बारे में सुझाव देने के लिए वित्त सचिव टी वी सोमनाथन की अध्यक्षता में समिति गठित की थी. मंत्रालय ने कहा कि सोमनाथन समिति संबंधित हितधारकों के साथ विचार-विमर्श की प्रक्रिया में है. और अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. समिति NPS के दायरे में आने वाले सरकारी कर्मचारियों के पेंशन लाभों को बेहतर करने के लिए जरूरी उपायों के बारे में सुझाव देगी.ऐसी भी खबरें हैं कि सरकार NPS में कर्मचारियों को उनके अंतिम वेतन के 40 से 45 फीसद सुनिश्चित पेंशन देने का प्रावधान कर सकती है.
6. अगर आप भी IPO में पैसा लगाकर कमाई करना चाहते हैं. तो कल यानी शुक्रवार से 3 कंपनियों के IPO खुल रहे हैं. ये तीनों आईपीओ एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे. तीनों कंपनियों संयुक्त रूप से 134 करोड़ रुपए जुटाएंगी. तीनों कंपनियों के आईपीओ 23 जून को खुलेंगे और 27 जून को बंद होंगे. इन कंपनियों में शामिल हैं एसेन स्पेशियलियी फिल्म्स, ग्रीनशेफ अप्लायंसेज और मैगसन रिटेल एंड डिस्ट्रीब्यूशन. छोटी कंपनियों के साथ जोखिम अधिक होता है लेकिन बेहतर रिटर्न मिलने के मौके भी अधिक होते हैं.
7. अल-नीनो से केवल खरीफ फसलों पर ही नहीं. बल्कि रबी फसलों पर भी बुरा असर पड़ने की आशंका है. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि सर्दी में वाली बारिश पर भी अल-नीनो का असर पड़ेगा. इसके चलते रबी सीजन की प्रमुख फसलों गेहूं, चना और सरसों का उत्पादन कम रह सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि सर्दियों में बारिश कम होने से अगले साल बहुत ज्यादा गर्मी पड़ सकती है. IMD के सीनियर वैज्ञानिक डीएस पई ने कहा कि अल-नीनो का असर जाड़े के सीजन पर भी दिख सकता है. इस साल भी मानसून की बारिश पर अल-नीनो का असर पड़ने का अनुमान जताया गया है.
8. अंतराष्ट्रीय बाजारों में चीनी की कीमतें करीब 11 साल की ऊंचाई पर पहुंच चुकी हैं.मांग बढ़ने और चीनी की आपूर्ति में कमी से इसकी कीमतों में तेजी आई है. अल-नीनो की वजह से चीनी उत्पादन घटने की आशंका है. जिसकी वजह से चीनी के दाम निरंतर बढ़ रहे हैं. चीनी की कीमतों में आगे भी तेजी बने रहने की उम्मीद से आज शुगर कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली. चीनी शेयरों में आज 2 से 14 फीसदी का उछाल आया है.
9. देश के प्रमुख छह शहरों में रियल एस्टेट डेवलपर्स ने ब्याज दर और कीमत बढ़ने के बावजूद चालू वित्त वर्ष में घरों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद जताई है. क्रिसिल के मुताबिक इस साल घरों की बिक्री में 8 से 10 फीसद की वृद्धि होने की संभावना है.क्रिसिल ने कहा है कि मध्यम, प्रीमियम और लग्जरी घरों की मांग में उछाल से पिछले दो वित्त वर्षों में अच्छी बिक्री हुई है. इससे रियल एस्टेट कंपनियों के फायदे और साख को मजबूत करने में मदद मिली है. कोविड-19 महामारी से पहले जहां 4.5 साल की बिक्री के लिए घर उपलब्ध थे. वहीं अब यह औसत गिरकर तीन साल पर आ गया है.
10. इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवा कंपनी साइंट डीएलएम लिमिटेड का IPO 27 जून को खुलकर 30 जून को बंद होगा. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 250-265 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. एंकर निवेशक 26 जून को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. साइंट डीएलएम के आईपीओ के तहत 592 करोड़ रुपए तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें कोई बिक्री पेशकश नहीं है. कंपनी पहले ही 40 लाख इक्विटी शेयर के निजी नियोजन से 108 करोड़ रुपए जुटा चुकी है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।