जुलाई महीने में जीएसटी संग्रह 11 फीसद बढ़कर 1 लाख 65 हजार करोड़ रुपए से अधिक रहा. देश में जीएसटी व्यवस्था लागू होने के बाद से पांचवीं बार जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा है. वर्ष 2023 में जुलाई लगातार दूसरा महीना है. जब मासिक आधार पर राजस्व में वृद्धि हुई है. जून महीने में 1.61 लाख करोड़ रुपए. और मई में 1.57 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रह हुआ था.
2. अब खबर है नौकरी खोज रहे लोगों के लिए. ई-कॉमर्स उद्योग में दूसरी छमाही में सात लाख अस्थायी नौकरियां पैदा होंगी. आगामी त्योहारी मौसम में ग्राहकों को बेहतर खरीदारी अनुभव देने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियां बड़े पैमाने पर अस्थायी भर्तियां करेंगी. टीमलीज सर्विसेज का कहना है कि इस साल त्योहारी सीजन में भर्तियों में पिछले साल की तुलना में 25 फीसद वृद्धि होने की संभावना है. त्योहारी मौसम के लिए भर्तियों का सिलसिला जुलाई से शुरू हो चुका है.
3. इस साल भारत में अप्रैल-जून तिमाही के दौरान सोने की मांग सात फीसद घटी है. तीन महीनों में सोने की मांग 158.1 टन रही. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक सोने की मौजूदा रिकॉर्ड ऊंची कीमतों के कारण सोने की मांग में गिरावट आई है. ऊंची कीमत की वजह से उपभोक्ताओं को भरोसा डगमगाया है. देश में ऊंची टैक्स दर के कारण भी सोने की मांग में कुछ कमी आई है.
4. अब बताते हैं आपको सोने-चांदी की कीमतों का हाल. मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 80 रुपए बढ़कर 60,430 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. चांदी की कीमत भी 400 रुपए उछलकर 77,100 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई.जानकारों का कहना है कि चीन ने अपनी आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए और कदम उठाए हैं. इससे जोखिम उठाने की क्षमता में सुधार हुआ है. और इसी वजह से मूल्यवान धातुओं के दाम में तेजी आई है.
5. चलिए अब रुख करते हैं शेयर बाजार की ओर. वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावरग्रिड और ICICI बैंक के शेयरों में बिकवाली से मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की गिरावट दर्ज की गई.कारोबारियों का कहना है कि विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने से कारोबारी धारणा पर असर पड़ा है.हालांकि IT शेयरों में लिवाली से गिरावट रोकने में मदद मिली.मंगलवार को सेंसेक्स 68 प्वाइंट गिरकर 66,459 के स्तर पर बंद हुआ.वहीं निफ्टी भी 20 प्वाइंट की गिरावट के साथ 19,733 के स्तर पर बंद हुआ.
6. वोडाफोन आइडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मई में 28 लाख ग्राहकों ने वोडाफोन आइडिया का साथ छोड़ा है. और लगातार इसके ग्राहकों की संख्या कम होती जा रही है. वहीं दूसरी ओर रिलायंस जियो ने मई महीने में अपने नेटवर्क में 30 लाख से नए सब्सक्राइर्ब्स जोड़े हैं. एयरटेल ने भी 13 लाख ग्राहक हासिल किए हैं. जियो के कुल ग्राहकों की संख्या 43 करोड़ 60 लाख हो गई है. जबकि एयरटेल के कुल ग्राहकों की संख्या 37 करोड़ 20 लाख है. वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या घटकर 23 करोड़ रह गई है.
7. होम लोन ग्राहकों के लिए है अब थोड़ी बुरी खबर. ICICI बैंक, पंजान नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने सभी अवधि के लिए अपनी MCLR को बढ़ा दिया है. तीनों बैंकों की नई ब्याज दरें एक अगस्त से प्रभावी हो चुकी हैं. MCLR वह न्यूनतम उधार दर होती है. जिससे कम पर बैंक ग्राहकों को ऋण नहीं दे सकते. एक साल वाली MCLR को ICICI बैंक ने बढ़ाकर 8.90 फीसद, PNB ने 8.60 फीसद और बैंक ऑफ इंडिया ने 8.70 फीसद कर दिया है.
8. देश में अब जल्द ही हवाई जहाज से यात्रा करना महंगा हो सकता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार दूसरे महीने विमान ईंधन की कीमत बढ़ाई है. ATF के दाम साढ़े आठ फीसद बढ़े हैं. ATF की कीमतें अलग-अलग राज्यों में वैट के आधार पर अलग-अलग होती हैं. वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के महंगा होने से विमान ईंधन महंगा हुआ है.एयरलाइंस की ऑपरेटिंग कॉस्ट में ATF की हिस्सेदारी करीब 40 फीसदी है. ईंधन महंगा होने से एयरलाइंस अब टिकट महंगा करेंगी.
9. अभी भी 42,000 करोड़ रुपए मूल्य के 2000 रुपए के नोट चलन में हैं. RBI ने 2000 रुपए के नोटों को चलन से वापल ले लिया है. और ऐसे नोटों को बैंक में जमा करने या बदलने की अंतिम तारीख 30 सितंबर है. RBI ने बताया कि 31 जुलाई तक 2000 रुपए मूल्य के करीब 88 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं. आरबीआई ने 19 मई को 2,000 रुपए मूल्य के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी.लोगों को कोई असुविधा न हो इसके लिए केंद्रीय बैंक ने सितंबर तक 2000 रुपए के नोट जमा या बदलने के लिए लोगों से अनुरोध किया है.
10. अब आपके लिए एक जरूरी खबर. FraudGPT और WormGPT से धोखाधड़ी का नया खेल शुरू हो चुका है. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल्स के जरिए असली दिखने वाली ई-मेल्स, नोटिस भेजे जा रहे हैं. जो बिल्कुल असली जैसे दिखाई पड़ते हैं. साइबर विशेषज्ञों ने इन चैटबॉट्स के प्रति आगाह किया है. लोकप्रिय चैट जीपीटी-3 तकनीक पर बने यह चैटबॉट यूजर के संकेतों के आधार पर बिल्कुल असली दिखने वाला टेक्स्ट जेनरेट कर सकते हैं. हैकर्स इन टूल्स का इस्तेमाल भ्रामक ईमेल बनाने में कर रहे हैं और इनके जरिये धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।