1. स्टार्टअप क्षेत्र में सितारे की तरह चमकने वाले Byju’s की चमक अब फीकी पड़ती दिख रही है. मंगलवार को केंद्र सरकार ने Byju’s के बहीखातों यानी एकाउंट्स बुक की जांच करने का आदेश दिया है. पिछले महीने कंपनी के ऑडिटर के साथ-साथ बोर्ड के 3 सदस्यों ने इस्तीफा दिया था. इसके बाद कंपनी की परफॉर्मेंस और अन्य बातों को लेकर तरह-तरह की बातें उठने लगी थीं. कंपनी मामलों के मंत्रालय ने Byju’s के खातों की जांच रिपोर्ट 6 हफ्ते में जमा करने को कहा है. इस जांच के आधार पर आंतरिक स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन किया जाएगा. और सरकार यह तय करेगी कि इस मामले को सीरियस फ्रॉड इनवेस्टिगेशन ऑफिस के हवाले किया जाए या नहीं.
2. उत्तर प्रदेश में उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. मंत्रिमंडल ने सोनभद्र जिले के ओबरा में 800-800 मेगावॉट के दो थर्मल पावर प्लांट लगाने को मंजूरी दी है. इस पर करीब 18 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा. यह राज्य का पहला अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट होगा. आधुनिक टेक्नोलॉजी के कारण इस प्लांट की दक्षता काफी ज्यादा होगी. और कोयले का उपयोग भी कम होगा. इससे बिजली उत्पादन लागत में भी कमी आएगी.नए पावर प्लांट से सरकार 4.79 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदेगी. जबकि अभी सरकार को बिजली 5.50 रुपए प्रति यूनिट पर मिल रही है. ऐसे में उपभोक्ताओं को करीब एक रुपए प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिल सकेगी.
3. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI कितना खतरनाक हो सकता है. इसका एक उदाहरण आज दुनिया के सामने आ गया है. भारत के ई-कॉमर्स स्टार्टअप दुकान ने अपने 90 फीसदी कर्मचारियों को हटाकर. उनकी जगह एआई चैटबोट को तैनात किया है. कंपनी के संस्थापक और CEO सुमित शाह ने कहा कि मुनाफा कमाने के लिए कर्मचारियों की जगह एआई चैटबोट की सेवाएं लेने का फैसला किया गया है. शाह ने चैटबोट के आने से सपोर्ट सेवाओं की लागत 85 फीसद तक घटने. और समाधान में लगने वाले समय को भी दो घंटे से कम होकर तीन मिनट हो जाने का दावा किया है.दुकान का ये फैसला केंद्रीय आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के उस बयान के बाद आया है. जिसमें उन्होंने AI से नौकरियों पर खतरे की चिंता को बकवास बताया था.
4. बारिश की तरह शेयर बाजार में भी तेजी का सिलसिला लगातार बना हुआ है. बीएसई सेंसेक्स 273 अंक की बढ़त के साथ 65,617 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 83 अंक की बढ़त के साथ 19,439 अंक पर बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख. और विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से बाजार को बढ़त मिल रही है. बाजार की इस तेजी से घरेलू और विदेशी दोनों निवेशकों को फायदा हो रहा है. बाजार जिस तेजी से ऊपर चढ़ रहा है. उसके साथ ही मुनाफावसूली होने का जोखिम भी खड़ा हो रहा है. इसलिए निवेशकों को इस तेजी में थोड़ी सतर्कता से कदम उठाने चाहिए.
5. उत्तर प्रदेश सरकार 17 नगर निगमों की कमाई बढ़ाने के लिए हाउस टैक्स बढ़ाने की तैयारी कर रही है. राज्य सरकार ने आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, अयोध्या, बरेली, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा-वृंदावन, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, शाहजहांपुर और वाराणसी में हाउस टैक्स बढ़ाने की तैयारी की है. दरअसल इन सभी नगर निगमों की वित्तीय सेहत खराब है. इन पर भारी देनदारी है. निगमों की वित्तीय स्थिति दुरुस्त करने. देनदारी घटाने. और आय बढ़ाने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है.
6. GST काउंसिल की 50वीं बैठक में ED के साथ GSTN के सूचना साझा करने का मुद्दा छाया रहा. कई राज्यों ने इसका विरोध किया है. पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इसे कर आतंकवाद बताया. उन्होंने कहा कि इससे छोटे कारोबारी डरे हुए हैं. वित्त मंत्रालय ने धन शोधन रोधक अधिनियम 2022 में संशोधन किया है. इसके तहत GSTN को उन इकाइयों में शामिल कर लिया गया है, जिनके साथ ED सूचना साझा कर सकता है. दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान ने चिंता जताते हुए इस पर परिषद में चर्चा की मांग की है.
7. भारी बारिश की मार से सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही लगातार बारिश से सब्जियों की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो हो गई है. इस वजह से सब्जियों की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. दिल्ली समेत देश के कुछ हिस्सों में टमाटर की खुदरा कीमतें 200 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. इसके अलावा फ्रेंच बीन्स, फूलगोभी, पत्तागोभी और अदरक जैसी अन्य सब्जियों के साथ प्याज और आलू की खुदरा कीमतें भी बढ़ गई हैं.
8. ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़ और कैसिनो पर अब 28 फीसदी की दर से GST लगेगा.जीएसटी परिषद ने ऑनलाइन गेमिंग में पूरी राशि पर 28 फीसद टैक्स लगाने का फैसला किया है. जीएसटी काउंसिल का मानना है किखेल कौशल और भाग्य के बीच में कोई फर्क नहीं हो सकता. इसलिए एक समान दर से टैक्स लगाने का ये फैसला लिया गया है. नई और तेजी से उभरती ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री के लिए ये एक बड़ा झटका है. वहीं ऑनलाइन गेमिंग में बेटिंग को मिल रहे बढ़ावा को भी रोकने में इससे मदद मिलेगी.
9. अब टाटा बनाएगी देसी आईफोन. टाटा पहली भारतीय कंपनी बन सकती है जो आईफोन बनाएगी. टाटा कर्नाटक में स्थित विस्ट्रॉन की फैक्टरी का अधिग्रहण करने के लिए बातचीत कर रहा है. इसके लिए टाटा और इस ताइवानी कंपनी के बीच समझौता पूरा होने के करीब है. विस्ट्रॉन एप्पल के लिए आपूर्ति का काम करती है. यह सौदा 60 करोड़ डॉलर में हो सकता है. दोनों कंपनियों के बीच पिछले एक साल से इस दिशा में बातचीत चल रही थी और अब सौदा अंतिम चरण में है. भारत आईफोन के सबसे बड़े बाजारों में से एक है. भारत में सबसे पहले 2017 में आईफोन एसई की असेम्बिलिंग शुरू की गई थी.
10. GST और सीमा शुल्क अधिकारी अब चुनावों के दौरान होने वाले खर्चों पर भी नजर रखेंगे. CBIC ने मतदाताओं को लुभाने के लिए मुफ्त में सामान, नकदी, शराब आदि पर नजर रखने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जीएसटी और सीमा शुल्क अधिकारी मतदाताओं को मुफ्त ईंधन अथवा नकदी दिए जाने पर भी नजर रखेंगे. अधिकारी उम्मीदवारों और विभिन्न दलों के ईंधन की खपत पर नजर रखेंगे. साथ ही भोजन, होटल, पार्टी, टेंट हाउस आदि के खर्च पर भी ध्यान देंगे. उल्लेखनीय है कि इस साल पांच राज्यों. राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं.
11. सरकार ने ट्रकों में एयर-कंडिशनर कैबिन 1 जनवरी, 2025 से अनिवार्य बनाने के लिए ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 1 जनवरी, 2025 से एन2 और एन3 कैटेगरी के वाहनों में एसी कैबिन अनिवार्य होगा. सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने में ट्रक ड्राइवर्स की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले से ट्रक ड्राइवर्स को आरामदायक वर्किंग कंडीशन में काम करने की सुविधा मिलेगी और उनकी दक्षता बढ़ेगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।