GST कलेक्शन अप्रैल में सालाना आधार पर 12 फीसद बढ़कर 1 लाख 87 हजार करोड़ रुपए रहा है. यह किसी एक महीने में एकत्रित किया गया अबतक का सबसे अधिक GST राजस्व है. जुलाई, 2017 में GST सिस्टम लागू होने के बाद से सर्वाधिक टैक्स कलेक्शन का पिछला रिकॉर्ड 1 लाख 68 हजार करोड़ रुपए था. जो पिछले साल अप्रैल में बना था. 20 अप्रैल, 2023 को एक दिन में सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन का भी रिकॉर्ड बना है. इस दिन 9.8 लाख ट्रांजेक्शन हुए और इससे सरकार को 68,228 करोड़ रुपए का टैक्स मिला.
फेल ATM ट्रांजेक्शन पर लगेगा शुल्क
1 मई, 2023 से ATM ट्रांजेक्शन से जुड़े नए नियम लागू हो गए हैं. पंजाब नेशनल बैंक ने ATM ट्रांजेक्शन फेल होने पर शुल्क लगाने की शुरुआत कर दी है. अगर कोई PNB ग्राहक अपने खाते में पैसा न होने पर भी ATM से पैसा निकालने की कोशिश करेगा. तब बैंक इस तरह के ट्रांजेक्शन पर शुल्क के तौर पर 10 रुपए और अलग से GST वसूलेगा.
बट्टे खाते से हो रही है कम वसूली
वित्त मंत्रालय ने बट्टे खाते में डाले गए खातों से वसूली की कम दर पर चिंता जताई है. मंत्रालय ने कहा कि सरकारी बैंकों को इसे बढ़ाकर 40 फीसदी करना चाहिए. इस समय बट्टे खाते में डाले गए खातों से वसूली दर 15 फीसदी से कम है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक मार्च, 2022 को समाप्त पिछले पांच वर्षों में बट्टे खातों से सिर्फ 14 फीसद राशि ही वसूल पाए हैं. इस दौरान कुल 7 लाख 34 हजार करोड़ रुपए बट्टे खाते में डाले गए हैं. इसमें से सरकारी बैंकों ने 1 लाख 03 हजार करोड़ रुपए की वसूली की है. इस मुद्दे पर स्थिति की समीक्षा करने के लिए वित्तीय सेवा विभाग जल्द ही सरकारी बैंकों के साथ बैठक करेगा.
कॉरपोरेट घराने नहीं खोलेंगे बैंक
बड़े कॉरपोरेट समूहों को भारत में कभी भी बैंक खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ये कहना है दिग्गज बैंक एन वाघुल का. उन्होंने कहा कि भारत ने अपने बैंकों के राष्ट्रीयकरण के अनुभव से सीखा है और वह बड़ी कंपनियों को बैंकिंग में प्रवेश की इजाजत देकर वही गलतियां कभी नहीं दोहराएगा. रिजर्व बैंक ने दो साल पहले बड़ी कंपनियों को पूंजी हासिल करने की उनकी क्षमता के आधार पर अनुमति देने की बात आगे बढ़ाई थी. इस प्रस्ताव की RBI के पूर्व शीर्ष अधिकारियों सहित कई लोगों ने आलोचना की और बात वहीं रुक गई.
ट्विटर लेगा आर्टिकल पढ़ने के पैसे
अब ट्विटर पर आर्टिकल पढ़ने के लिए देने होंगे पैसे. एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बड़े बदलाव करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अब मीडिया पब्लिसर्स को अगले महीने से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आर्टिकल पढ़ने के लिए यूजर्स से चार्ज लेने की अनुमित मिलेगी. इस फीचर के रोल आउट होने के बाद वो यूजर भी आर्टिकल पढ़ सकेंगे जिनके पास मंथली सब्सक्रिप्शन नहीं है और कभी-कभार आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं. ऐसे यूजर्स को प्रति आर्टिकल के हिसाब से चार्ज देना पड़ेगा. इस नए फीचर से वही कंटेंट क्रिएटर्स पैसा कमा पाएंगे जिनके अकाउंट में कम से कम 500 फॉलोअर्स होंगे.
रेलवे की हुई बंपर कमाई
वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में रियायत बंद करने के बाद भारतीय रेलवे ने वित्त वर्ष 2022-23 में अतिरिक्त 2,242 करोड़ रुपए कमाए हैं. 1 अप्रैल, 2022 से लेकर 31 मार्च, 2023 के बीच करीब आठ करोड़ सीनियर सिटीजंस ने भारतीय रेल से सफर किया. इस दौरान भारतीय रेलवे ने सीनियर सिटीजंस के टिकट पर कुल 5,062 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त किया है. जिसमें 2,242 करोड़ रुपए उस रियायत के हैं, जो कोविड से पहले वरिष्ठ नागरिकों को उपलब्ध थी.
घरेलू एयर ट्रैफिक का नया रिकॉर्ड
घरेलू एयर ट्रैफिक ने 30 अप्रैल को बनाया ऑल-टाइम हाई रिकॉर्ड. एक दिन में 2,978 उड़ानों से 4,56,082 यात्रियों ने हवाई सफर किया. कोरोनावायरस महामारी से संकट में आया घरेलू एयर ट्रैफिक में अब तेजी से सुधार हो रहा है. कोविड से पहले औसत डेली घरेलू यात्रियों की संख्या 3,98,579 थी. मार्च महीने में भी घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या सालाना आधार पर 21 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है. जनवरी-मार्च के दौरान 3 करोड़ 75 लाख यात्रियों ने हवाई जहाज से सफर किया है.
चांदी ने बनाया रिकॉर्ड हाई
एक ओर जहां सोना सस्ता हो रहा है. तो दूसरी ओर चांदी महंगी हो रही है. बहुमूल्य धातुओं की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 105 रुपए के नुकसान के साथ 59,975 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. चांदी की कीमत 730 रुपए उछलकर 75,700 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,981 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी बढ़कर 25.12 डॉलर प्रति औंस हो गई.
भारत की आर्थिक वृद्धि दर भागेगी सरपट
कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बावजूद भारत की आर्थिक वृद्धि दर मजबूत रहेगी. नीति आयोग के सदस्य अरविंद विरमानी का कहना है कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.5 फीसद की दर से बढ़ेगी. विरमानी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अमेरिका और यूरोपीय बैंकिंग संकट का भारत के वित्तीय क्षेत्र पर कोई प्रभाव पड़ेगा. IMF ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 6.1 फीसद से घटाकर 5.9 फीसद कर दिया है.
संकटग्रस्त फर्स्ट रिपब्लिक बैंक बिका
जेपी मॉर्गन चेस बैंक ने संकटग्रस्त फर्स्ट रिपब्लिक बैंक को खरीद लिया है. और अब उसकी सभी जमाओं और अधिकांश संपत्तियों को अपने कब्जे में लेगा. फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्प ने कहा कि कैलिफोर्निया के नियामकों ने फर्स्ट रिपब्लिक को बंद कर दिया है और इसे रिसीवर के रूप में नियुक्त किया है. जेपी मॉर्गन चेस फर्स्ट रिपब्लिक बैंक की सभी जमाओं और अधिकांश संपत्तियों का अधिग्रहण करेगा. आठ राज्यों में फर्स्ट रिपब्लिक बैंक की 84 शाखाएं जेपी मॉर्गन चेस बैंक की शाखाओं के रूप में फिर से खुलेंगी.
जेपी एसोसिएट्स की बढ़ी मुश्किल
संकट में फंसे जेपी समूह की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स ने 4,161 करोड़ रुपए के कर्ज को लेकर चूक की है. चूक राशि में मूल और ब्याज शामिल है. जयप्रकाश एसोसिएट्स ने बताया कि उसने 31 मार्च को मूल राशि 1,653 करोड़ रुपए और 2508 करोड़ रुपए का ब्याज लौटाने की चूक की है. यह कर्ज विभिन्न बैंकों से लिया गया है. कंपनी के ऊपर कुल कर्ज 29,396 करोड़ रुपए है. इसे 2037 तक लौटाना है. इसमें से 31 मार्च, 2023 तक 4,161 करोड़ रुपए का बकाया लौटाना था, जो नहीं चुकाया जा सका.
होंडा लाएगी नई कॉम्पैक्ट SUV
होंडा कार्स इंडिया अपनी पहली कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी अगले महीने भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV Elevate को पेश कर सकती है. इसे आधिकारिक तौर पर इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. होंडा नई SUV के जरिय हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और ग्रांड विटारा जैसी कॉम्पैक्ट मॉडल को सीधी टक्कर देगी. होंडा Elevate को सिटी सेडान की नई पीढ़ी के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा.
पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें देखने और सुनने के लिए देखिए ये वीडियो:
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।