बजाज फाइनेंस ने फिक्स्ड डिपोजिट के इंटरेस्ट रेट में 40 बेसिस प्वॉइंट तक की बढ़ोतरी की है. 44 महीने वाली स्पेशल एफडी पर अब सीनियर सिटीजंस को 8.60 फीसदी का ब्याज मिलेगा. सामान्य ग्राहकों को बजाज फाइनेंस 8.05 फीसदी तक के ब्याज की पेशकश कर रहा है. जबकि वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 8.30 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा. बजाज फाइनेंस के नए इंटरेस्ट रेट 5 करोड़ रुपए तक की एफडी पर लागू होंगे.
MF यूनिट के बदले मिलेगा कर्ज
मिरे असेट फाइनेंशियल सर्विसेस ने फंड्सइंडिया के साथ एक समझौता किया है. इस समझौते के तहत फंड्सइंडिया के निवेशक विभिन्न असेट मैनेजमेंट कंपनियों के म्यूचुअल फंड यूनिट को गिरवी रख लोन ले सकेंगे. इसके अलावा निवेशक अपने डीमैट अकाउंट में रखे शेयरों को गिरवी रखकर भी कर्ज ले सकेंगे. ये क्रेडिट सुविधा फंड्स इंडिया के इनवेस्टर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और जल्द ही मिरे असेट के प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराई जाएगी.
कैब और डिलीवरी एग्रीगेटर्स के लिए बनी पॉलिसी
3. दिल्ली सरकार ने ऑनलाइन कैब एग्रीगेटर्स और डिलीवरी सर्विस कंपनियों के लिए नई नीति को मंजूरी दे दी है. इस नीति को उपराज्यपाल के पास भेज दिया गया है. इसके बाद परिवहन विभाग अंतिम रूप देने से पहले जनता की प्रतिक्रिया लेगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोटर वाहन एग्रीगेटर योजना-2023 को मंजूरी दी है. जो दिल्ली में कैब सेवा और डिलिवरी सेवा प्रदाताओं के लिए नियमन की आधारशिला तैयार करेगी.
सोने में गिरावट, चांदी में तेजी
4. वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 265 रुपए गिरकर 61,585 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया.. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत 120 रुपए की तेजी के साथ 77,800 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 2,033 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी तेजी के साथ 25.88 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.
WhatsApp को टक्कर देगा Twitter
5. Twitter के प्रमुख एलन मस्क WhatsApp को कड़ी टक्कर देने की योजना बनाई है. मस्क ने कहा है कि Twitter पर भी अब जल्द ही यूजर्स को व्हाट्सऐप जैसे फीचर्स मिलेंगे. ट्वीटर यूजर्स किसी भी मैसेज के लिए थ्रेड में डीएम रिप्लाई भेज सकते हैं और रिएक्ट करने के लिए किसी भी इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं. मस्क ने कहा कि जल्द ही Twitter पर यूजर्स को एनक्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज करने की अनुमति भी दी जाएगी.
अप्रैल में और घटेगी महंगाई
6. भारत की उपभोक्ता महंगाई दर अप्रैल में घटकर 18 महीने के निचले स्तर पर आने का अनुमान है. रॉयटर्स के पोल में कहा गया है कि फूड और फ्यूल प्राइस में कमी आने से खुदरा महंगाई लगातार दूसरे महीने RBI की टॉलरेंस लिमिट के भीतर रहेगी. खाद्य महंगाई के अप्रैल में घटने की उम्मीद है. इससे सरकार और RBI दोनों को राहत मिलेगी.
चीन ने फिर बढ़ाई चिंता
7. चीन में कोविड-19 की ताजा लहर ने एक बार फिर वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए चिंता बढ़ा दी है. पब्लिक हॉलीडे ट्रेवल से लौट रहे लोगों में कोरोना संक्रमण पाया जा रहा है. कई कंपनियों और बैंकों ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ने की बात कही है. राजधानी बीजिंग और वित्तीय केंद्र शंघाई में हाल ही में तीन साल से लगे कोविड प्रतिबंधों में ढील दी गई है. बीमारी की वजह से कारोबार में कमी आ रही है और प्रशासन संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रणनीति पर काम कर रहा है.
समर हॉलीडे प्लान पर फिरेगा पानी
8. गोफर्स्ट के लिए दिवाला प्रक्रिया को मंजूरी मिलने से गर्मियों की छुट्टी में ट्रैवल प्लान करने वाले लोगों को झटका लग सकता है. गोफर्स्ट के बुकिंग बंद करने और टिकट कैंसिल करने की वजह से यात्रियों को अन्य एयरलाइन में टिकट बुक करने के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं. जिन यात्रियों ने समर हॉलीडे के लिए गोफर्स्ट के साथ टिकट बुक किए थे. सबसे ज्यादा परेशानी उन्हें ही होने वाली है. उन्हें अब फिर से टिकट बुक करने पर ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. वहीं एयरलाइंस पर यात्रियों का दबाव बढ़ने से टिकट और महंगे होने की भी आशंका है.
RBI ने बढ़ाई अमीरों पर निगरानी
9. विदेशों में प्रॉपर्टी खरीदने वालों पर RBI ने निगरानी बढ़ा दी है. कुछ लोग ओवरसीज डायरेक्ट इनवेस्टमेंट यानी ODI रूट का उपयोग कर विदेशों में रियल एस्टेट संपत्ति में निवेश कर रहे हैं. भारतीय अभी LRS और ODI के जरिय विदेशों में पैसा भेज सकते हैं. LRS के तहत एक व्यक्ति को एक साल में ढाई लाख डॉलर भेजने की अनुमति है. जबकि ODI के तहत कंपनियां और ट्रस्ट एक साल में एक अरब डॉलर तक की राशि भेज सकते हैं. अमीर भारतीय कंपनी या फैमिली ऑफिस बनाकर LRS नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
ऑटोमेटेड स्क्रूटनी सिस्टम होगा लागू
10. कारोबारियों को अब अपना रिटर्न फाइल करते वक्त अधिक सावधानी बरतनी होगी. क्योंकि अगले कुछ दिनों में GST के लिए ऑटोमेटेड स्क्रूटनी सिस्टम लागू होने जा रहा है. इसमें फाइलिंग में मिसमैच की निगरानी के लिए एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और डाटा एनालिटिक्स का इस्तेमाल किया जाएगा. CBIC ने कहा है कि इस नए सिस्टम के अगले कुछ दिनों में शुरू होने की उम्मीद है. नए सिस्टम से करदाता के GST रिटर्न में विसंगतियों को दूर किया जाएगा.
IPO लाएगी JSW इंफ्रास्ट्रक्चर
11. JSW समूह की कंपनी JSW इंफ्रास्ट्रक्चर ने IPO के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेज जमा कराए हैं. कंपनी की IPO से 2,800 करोड़ रुपए तक जुटाने की योजना है. JSW इंफ्रा बंदरगाह कारोबार से जुड़ी कंपनी है. IPO से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी कर्ज कम करने और अपनी क्षमता विस्तार परियोजनाओं में करेगी. JSW इंफ्रास्ट्रक्चर, JSW समूह की तीसरी कंपनी है, जो शेयर बाजार में लिस्ट होगी. समूह की अन्य सूचीबद्ध कंपनियां JSW एनर्जी और JSW स्टील हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।