1. जल्द ही कई राज्यों में विधानसभा चुनाव और देश में लोकसभा चुनाव से पहले सरकारें तैयारियों में जुट गइ हैं. इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने कर्मचारियों को खुश करने के लिए महंगाई भत्ता 5 फीसद बढ़ाने की घोषणा की है. राज्य में अब कर्मचारियों को 38 फीसद की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान होगा. सरकार के इस फैसले से राज्य के लगभग 3 लाख 80 हजार कर्मचारियों को लाभ होगा. राज्य सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में डीए पांच फीसद बढ़ाकर 33 फीसद किया था.
राजस्थान सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता
2. राजस्थान सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को खुश करने के लिए पांचवें वेतन आयोग के तहत काम कर रहे कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने की घोषणा की है. इसका भुगतान जनवरी 2023 से किया जाएगा. प्रस्ताव के मुताबिक पांचवें वेतन आयोग और राजस्थान सिविल सेवा संशोधित वेतन नियम, 1998 के तहत काम कर रहे राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते की दर में बढ़ोतरी की गई है. पहली जनवरी 2023 से ऐसे राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते की दर 396 फीसद से बढ़कर 412 फीसद हो जाएगी. जनवरी से मार्च तक की राशि कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि खाते में जमा की जाएगी. पेंशनभोगियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता नकद मिलेगा.
वंदेभारत ट्रेनों का कम होगा किराया
3. केंद्र सरकार भी ट्रेनों का किराया घटाकर जनता को खुश कर सकती है. रेल मंत्रालय कम दूरी वाली वंदेभारत ट्रेनों के किराये में कटौती करने की तैयारी में है. छोटी दूरी वाली कुछ वंदेभारत ट्रेनों में ऊंचे किराये की वजह से सीटें पूरी तरह नहीं भर पा रही हैं.इस वजह से रेलवे उनके किराये की समीक्षा कर कटौती करने की योजना बना रहा है. इंदौर-भोपाल, भोपाल-जबलपुर और नागपुर-बिलासपुर जैसी वंदेभारत ट्रेनों के किराये की समीक्षा की जा रही है. इन सभी ट्रेनों में सीटें काफी हद तक खाली चल रही हैं.रेल अधिकारियों का मानना है कि कम दूरी वाली इन ट्रेनों का किराया कम करने से इसे यात्रियों के लिए आकर्षक बनाया जा सकता है.
बढ़ सकती है खुदरा महंगाई दर
4. सब्जियों के बाद कपड़ा, जूता-चप्पल, हेल्थ, स्कूल और घरेलू सामान की कीमत में आगे वृद्धि हो सकती है. ब्रिटेन की ब्रोकरेज फर्म बार्कलेज का कहना है कि मौसम, गर्मी की वजह से टिकाऊ उपभोक्ता उपकरणों और मनोरंजन व आराम से जुड़े क्षेत्रों में मांग ऊंची बनी हुई है. गर्मी बढ़ने से टमाटर के दाम बढ़े हैं. इसके अलावा टिकाऊ उपभोक्ता सामान और बिजली दरों में भी वृद्धि हुई है. कर्नाटक जैसे राज्यों में बिजली दरों में कुछ कमी की उम्मीद है. लेकिन तमिलनाडु और दिल्ली में और बढ़ोतरी हो सकती है.
देश में आएगी स्टार्टअप की बाढ़ 5. देश में एक लाख यूनिकॉर्न और स्टार्टअप की संख्या लगभग 10-20 लाख तक पहुंचने की क्षमता है.यह कहना है केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का. भारत के डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे ने दुनिया के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया है. कैसे प्रौद्योगिकी को लोगों, समाज और समुदायों और बड़े पैमाने पर देश को लाभ पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. सरकार, शासन और अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण का विस्तार और भी तेज होने वाला है.
ट्विटर को टक्कर देगा थ्रेड्स
6. ट्विटर को टक्कर देने के लिए मेटा ने अपना नया ऐप लॉन्च कर दिया है. इसका नाम है थ्रेड्स. इंस्टाग्राम टीम ने थ्रेड्स को बनाया है और इसके अधिकतर फीचर ट्विटर से मिलते जुलते हैं. मेटा के चीफ यानी मार्क जुकरबर्ग ने दावा किया है कि लॉन्चिंग के सात घंटों के भीतर ही ऐप को 10 मिलियन यानी एक करोड़ लोगों ने ज्वाइन कर लिया है. इस पर टेक्स्ट के साथ-साथ फोटो, वीडियो भी अपलोड किए जा सकते हैं. इस पर 500 केरेक्टर का टेक्स्ट लिखा जा सकता है. और 5 मिनट तक का वीडियो भी अपलोड किया जा सकता है. अभी इस ऐप को भारत सहित 100 देशों में लॉन्च किया गया है.
जून 2023 में गुलजार रहा वाहन उद्योग
7. जून 2023 में भारत में कुल 18 लाख 63 हजार 868 वाहन बेचे गए. इससे पहले जून 2022 में ये संख्या 17 लाख 1 हजार 105 इकाई थी. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन यानि फाडा के ये आंकडे बताते हैं कि भारत में वाहनों की कुल रिटेल सेल में करीब 10 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. इस संख्या में पैसेंजर व्हीकल, टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, ट्रैक्टर और कमर्शियल वाहन शामिल हैं. दोपहिया वाहनों की बात करें तो जून 2022 में 12 लाख 27 हजार 149 वाहनों की बिक्री हुई थी. जबकि जून 2023 में 13 लाख 10 हजार 186 वाहन बिके हैं. ये तेजी थ्री व्हीलर, ट्रैक्टर और कमर्शियल व्हीकल्स में भी दर्ज की गई है.
टाटा स्टील ने 38 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
8. TCS के बाद टाटा ग्रुप की अन्य कंपनी टाटा स्टील ने 38 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इन सभी 38 कर्मचारियों पर अनैतिक आचरण के आरोप थे. टाटा स्टील को कुल 875 शिकायतें मिली थीं. जिनमें से 158 व्हिसलब्लोअर, 48 सुरक्षा और 669 ह्यूमन रिसोर्स और बिहेवियर से जुड़ी हुईं थीं. इन शिकायतों में कंपनी ने 38 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें बर्खास्त कर दिया. इनमें से तीन कर्मचारियों को सेक्सुअल हैरेसमेंट. और 35 कर्मचारियों को एथिकल मामलों के चलते नौकरी से निकाला गया है. इससे पहले टाटा ग्रुप की TCS ने पैसे के बदले नौकरी के मामले में छह लोगों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाया था.
ऑनलाइन गेम पर लगेगा ऊंचा टैक्स
9. ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़ और कसीनो के शौकीनों को बड़ा झटका लग सकता है. मंत्री समूह ने ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़ और कसीनो पर 28 फीसद की दर से GST लगाने पर सहमत जताई है. अभी इन पर 18 फीसद की दर से टैक्स लगता है. गेमिंग इंडस्ट्री इस कदम का विरोध कर रही है. ऊंचे टैक्स की वजह से ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री के विकास में बाधा आ सकती है. ऑनलाइन गेम खेलने वालों को भी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है. अच्छी खबर ये है कि गोवा जैसे राज्य 28 फीसदी दर का विरोध कर रहे हैं.
ग्राहक अपनी मर्जी से चुनेंगे कार्ड नेटवर्क 10. ग्राहक जल्द ही अपनी पसंद के मुताबिक यह तय कर सकेंगे कि उन्हें रुपे कार्ड लेना है या फिर वीजा और मास्टर कार्ड. RBI ने यह प्रस्ताव किया है कि कार्ड जारी करने वाले बैंकों और NBFC को अपने ग्राहकों को कार्ड नेटवर्क चुनने का विकल्प देना चाहिए. जितने भी कार्ड नेटवर्क हैं वो डेबिट, क्रेडिट या प्रीपेड कार्ड जारी करने के लिए बैंकों और NBFC के साथ गठजोड़ करते हैं. ग्राहक को कौन सा कार्ड मिलेगा यह इसी गठजोड़ पर निर्भर करता है. लेकिन अब RBI के ड्राफ्ट के मुताबिक कार्ड जारी करने वाले अब ऐसा समझौता नहीं कर सकेंगे. ग्राहक अपनी पसंद के नेटवर्क कार्ड को चुन पाएंगे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।