1. सेबी ने निवेशकों को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए बनाया नया प्लान. मजबूत एकीकृत फ्रेमवर्क बनाने के लिए जारी किया ड्राफ्ट. पहचान, सुरक्षा, साइबर हमले का पता लगाना, प्रतिक्रिया देना और रिकवरी जैसे पांच स्तंभों पर बना है नया फ्रेमवर्क. सभी संस्थाओं को साल में दो बार करवाना होगा साइबर ऑडिट. सभी संस्थाओं पर लागू होंगे आधारभूत साइबर सुरक्षा उपाय.
2. सस्ते घरों के रुके हुए प्रोजेक्ट्स को जल्द शुरू कराने के लिए सरकार ने बैंकों को दिया निर्देश. सरकार ने बैंकों से स्वामी फंड का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए कहा. अबतक स्वामी फंड के तहत केवल दो परियोजनाओं को किया गया है शुरू. रुके हुए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के सिलसिले में पिछले दो महीनों में हो चुकी हैं तीन दौर की बैठक.
3. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल को दी मंजूरी. आगामी मानसून सत्र में संसद में पेश किया जाएगा नया विधेयक. नवंबर 2022 में जारी हुआ था डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन विधेयका का मसौदा. संशोधित विधेयक में पर्सनल डेटा को किया गया है शामिल. गैर-व्यक्तिगत डेटा के इस्तेमाल को रेगुलेट करने की जरूरत हुई खत्म.
4. हरियाणा में रेस्टॉरेंट अब खुले रहेंगे 24 घंटे. हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने की पूरे राज्य में रेस्टॉरेंट को सातों दिन 24 घंटे खुला रखने की घोषणा. राज्य के उपभोक्ता अब अपनी सुविधानुसार कभी भी ले सकेंगे रेस्टॉरेंट की सेवा. सरकार के फैसले से स्थानीय कारोबार को मिलेगा बढ़ावा.
5. ऑर्गेनिक फूड के नाम पर अब नहीं चलेगा फर्जीवाड़ा. FSSAI ने ऑर्गेनिक फूड से जुड़े नियमों को बनाया सख्त. रेगुलेटर ने ऑर्गेनिक पदार्थों से छेड़छाड़ करने वालों के लिए बनाए सख्त नियम. ऑर्गेनिक के नाम पर नकली प्रोडक्ट बेचने वालों को हो सकती है 2 से 10 साल तक की सजा. बिना किसी रासायनिक उपयोग के पैदा होने वाले कृषि उत्पादों को कहा जाता है ऑर्गेनिक. ऑर्गेनिक फूड को FSSAI से लेना होता है लाइसेंस.
6. 16 मई से अबतक 4900 फर्जी GST रजिस्ट्रेशन को किया गया रद्द. पूरे देश में GST चोरी रोकने के लिए चलाया जा रहा है विशेष अभियान. GST अधिकारियों ने की अबतक करीब 17,000 फर्जी GST रजिस्ट्रेशन की पहचान. CBIC ने 15,000 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी भी पकड़ी. 87 करोड़ रुपए की हो चुकी है अबतक वसूली.
7. रिलायंस का जियो भारत फोन टेलीकॉम सेक्टर में मचा सकता है उथल-पुथल. रिलायंस जियो ने 999 रुपए के आकर्षक दाम पर उतारा है 4जी फोन. जियो भारत फोन करेगा रिलायंस जियो की बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद.इसके साथ 123 रुपए मासिक प्लान भी किया गया है पेश. असीमित वॉयस कॉल के अलावा ग्राहकों को मिलेगा 14 जीबी डेटा. निकट भविष्य में शुल्क दर बढ़ने की संभावना होगी कम. भारती एयरेटल और वोडाफोन आइडिया के घट सकते हैं 2जी ग्राहक. दोनों कंपनियों के 2जी राजस्व में आ सकती है बड़ी कमी. 2जी सेवाओं की शुल्क दरों में बढ़ोतरी में भी होगी देरी.
8. DGCA ने संकटग्रस्त एयरलाइन गो-फर्स्ट की उड़ान तैयारियों का शुरू किया स्पेशल ऑडिट. DGCA के अधिकारी गो-फर्स्ट के मुंबई स्थित परिसरों का विशेष ऑडिट करने के लिए पहुंची.. एक टीम गो-फर्स्ट की दिल्ली इकाई की करेगी जांच. ऑडिट रिपोर्ट के नतीजे पर ही दोबारा उड़ानें शुरू करने के बारे में होगा कोई फैसला. गो-फर्स्ट की उड़ाने तीन मई से हैं बंद. एयरलाइन ने की है दस जुलाई तक उड़ानें बंद रखने की घोषणा..
9. होम लोन महंगा होने के बावजूद लोग खरीद रहे हैं महंगे घर. नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी से जून के बीच 1 करोड़ रुपए कीमत वाले घरों की मांग ज्यादा बढ़ी. 50 लाख रुपए से कम कीमत वाले घरों की बिक्री घटी. 2023 की पहली छमाही में एक करोड़ से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री 9 फीसद बढ़ी. 1 करोड़ रुपए वाले घरों की हिस्सेदारी कुल बिक्री में 21 से बढ़कर हुई 30 फीसद. मजबूत मांग की वजह से देश के आठ शीर्ष शहरों में घरों की कीमत 2 से 10 फीसद तक बढ़ी.
10. मारुति ने रखा प्रीमियम कार सेगमेंट में कदम. मारुति सुजुकी ने लॉन्च किया अपना पहला महंगा वाहन इनविक्टो. इनविक्टो की कीमत होगी 24.8 लाख रुपए से 28.4 लाख रुपए के बीच. दो लीटर पेट्रोल इंजन से लैस होगी इनविक्टो. इनविक्टो के आने से एमपीवी खंड में मारुति की मजबूती और बढ़ेगी. नेक्सा के ग्राहकों की आधुनिक पसंद को ध्यान में रखते हुए किया गया है इनविक्टो को तैयार.इनविक्टो को 61,860 रुपए प्रति माह की दर से किया जा सकता है सब्सक्राइब.
11. भ्रामक विज्ञापन कर रही हैं ऑनलाइन बीमा बेचने वाली कंपनियां. गैर सरकारी संगठन प्रहार ने लगाया आरोप. वित्त मंत्रालय को पत्र लिखकर रोक लगाने की मांग. ऑनलाइन बीमा बेचने वाली कुछ कंपनियां भ्रामक जानकारी देकर ग्राहकों को लुभाने की कर रही हैं कोशिश. कुछ वर्षों तक एक छोटी राशि का निवेश कर एक करोड़ रुपए मिलने का किया जा रहा है भ्रामक दावा. बीमा नियामक इरडा से भी भ्रामक विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग. विज्ञापनों से भ्रमित होकर गलत बीमा खरीदने के लिए प्रेरित हो सकते हैं लोग.
12. भारतीय रिजर्व बैंक ने स्माल फाइनेंस बैंक के तीन आवेदनों को किया खारिज. वेस्ट एंड हाउसिंग फाइनेंस सहित दो अन्य संस्थानों ने दायर किया था आवेदन. RBI के पास सामान्य बैंक और स्माल फाइनेंस बैंकों के लिए करीब एक दर्जन आवेदन आए थे. छह आवेदनों पर केंद्रीय बैंक ने पिछले साल मई में कर दिया था फैसला. वेस्ट एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, कॉस्मी फाइनेंशियल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और अखिल कुमार गुप्ता ने मांगा था स्माल फाइनेंस बैंक खोलने का लाइसेंस.
13. निवेशकों की ठंडी प्रतिक्रिया के बाद PKH वेंचर्स ने वापस लिया अपना IPO. निर्माण और आतिथ्य क्षेत्र में काम करती है पीकेएच वेंचर्स. तीन दिन की अवधि में निवेशकों ने दिखाई निराशाजनक प्रतिक्रिया. अंतिम दिन तक पीकेएच वेंचर्स के IPO को मिला था केवल 65 फीसद अभिदान. ढाई करोड़ से ज्यादा शेयरों के बदले सिर्फ 1.67 करोड़ शेयरों के लिए मिली बोलियां. पात्र संस्थागत खरीदारों के हिस्से को मिला केवल 11 फीसद अभिदान.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।