1. भारत सरकार नकली दवाएं बनाने वालों पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है. भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण यानी FSSAI ने देशभर में संचालित न्यूट्रास्यूटिकल कंपनियों की तरफ से बनाई जा रही नकली दवाओं के खतरे को रोकने के लिए एक निगरानी अभियान शुरू किया है. FSSAI के तरफ से चलाए जा रहे इस अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश में 21 इकाइयों का निरीक्षण किया गया. FSSAI ने न्यूट्रास्युटिकल निर्माताओं को नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा है.उल्लंघन करने वालों पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.
2. केंद्र सरकार अब नेशनल पेंशन स्कीम में इस तरह का बदलाव करने की तैयारी कर रही है. ताकि कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम की मांग से पीछे हट जाएं. सरकार NPS में अपने कर्मचारियों को उनकी आखिरी सैलरी के 40 से 45 फीसदी के बराबर न्यूनतम सुनिश्चित पेंशन का प्रावधान कर सकती है. पिछले कुछ समय से पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर सरकार विवादों का सामना कर रही है. कई ग़ैर बीजेपी राज्यों ने फिर से पुरानी पेंशन बहाल कर दी है. इससे सरकार पर पुरानी पेंशन को लेकर बड़ा दबाव है. सरकार 2024 के आम चुनाव से पहले NPS में बड़ा बदलाव कर सकती है.
3. अमेरिका, यूरोप और चीन जैसी विकसित अर्थव्यवस्थाओं में नरमी के संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 360 रुपए गिर गया. दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव अब घटकर 59,750 रुपए रह गया है. चांदी की कीमत भी 1,200 रुपए लुढ़ककर 72,300 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई. विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,936 डॉलर प्रति औंस. जबकि चांदी भी नुकसान के साथ 23.09 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. अमेरिका में फिर से ब्याज दरें बढ़ने की आशंका के चलते सोने-चांदी पर भारी दबाव देखने को मिल रहा है.
4. बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने आज फिर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए. बीएसई सेंसेक्स 195 अंक की बढ़त के साथ 63,523 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी भी 40 अंक बढ़कर 18,856 अंक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. बुधवार को FII ने भारतीय शेयर बाजार में 4000 करोड़ रुपए से ज्यादा की खरीदारी की. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 550 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. विदेशी संस्थागत निवेशकों की निरंतर खरीदारी से शेयर बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है.
5. वैश्विक मोबाइल इंटरनेट रफ्तार की ताजा रैंकिंग में भारत तीन स्थानों के सुधार के साथ 56वें स्थान पर आ गया है. ओकला स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स की नई रैंकिंग के मुताबिक, भारत में मोबाइल डाउनलोड की औसत रफ्तार अप्रैल में 36.78 MBPS से बढ़कर मई में 39.94 MBPS हो गई.ओकला मासिक आधार पर दुनियाभर के मोबाइल और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की रफ्तार की रैंकिंग तय करती है. इसकी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, मई माह में भारत की औसत मोबाइल रफ्तार वैश्विक रूप से तीन स्थान बेहतर हुई है. फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की औसत रफ्तार में भारत मई में एक स्थान नीचे खिसकते हुए 84वें स्थान पर आ गया है.
6. DSP म्यूचुअल फंड ने निफ्टी आईटी ईटीएफ ओपन एंडेड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड को लॉन्च किया है. ये NFO सब्सक्रिप्शन के लिए 21 जून को खुल चुका है और 3 जुलाई तक खुला रहेगा. ये नया ईटीएफ निवेशकों को लंबी अवधि में भारतीय आईटी कंपनियों में निवेश कर बेहतर लाभ प्राप्त करने का अवसर देगा. इस समय भारतीय आईटी कंपनियों के शेयर वैश्विक समकक्षों की तुलना में बेहतर मूल्य पर मिल रहे हैं. ऐसे में ये नया फंड काफी फायदेमंद हो सकता है.
7. भारतीय उद्योग में साइबर सिक्यूरिटी के लिए 40,000 पेशेवरों की जॉब ओपनिंग है. इस बात से पता चलता है कि भारत में कुशल साइबर सिक्यूरिटी पेशेवरों की मांग तेजी से बढ़ रही है. हालांकि इस क्षेत्र में डिमांड-सप्लाई के बीच 30 फीसद का बड़ा गैप है. जो उद्योग में गंभीर चुनौती को दर्शाता है. मई 2023 में साइबरसिक्यूरिटी पेशेवरों के लिए 40,000 जॉब उपलब्ध थे. लेकिन पेशेवरों की कमी के कारण ये पद पूरी तरह से नहीं भर पाए हैं. डिजिटल होती दुनिया में युवाओं के पास साइबर सिक्यूरिटी क्षेत्र में बेहतर भविष्य बनाने का एक बेहतर अवसर है.
8. YouTube अब अपना शॉपिंग चैनल शुरू करेगा. इसकी शुरुआत साउथ कोरिया से होगी. यूट्यूब 30 जून को साउथ कोरिया में लाइव कॉमर्स के लिए अपना पहला ऑफिशियल शॉपिंग चैनल शुरू करेगा. नया चैनल कोरियन भाषा में ऑपरेट होगा और इसे 90 दिन के परीक्षण के साथ शुरू किया जाएगा. इसके परिणामों के आधार पर यूट्यूब अपने शॉपिंग चैनल को वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने का फैसला लेगा. शुरुआत में इस चैनल पर कंपनियों के लिए लाइव-कॉमर्स प्लेटफॉर्म शुरू किया जाएगा. यूट्यूब की योजना करीब 30 ब्रांड्स के शॉपिंग कंटेंट को लाइवस्ट्रीम करने की भी है.
9. सरकार ने अमेरिका की चिप कंपनी माइक्रोन को देश में 2.7 अरब डॉलर के निवेश के साथ सेमीकंडक्टर परीक्षण और पैकेजिंग इकाई स्थापित करने की मंजूरी दे दी है. इस निवेश से 5,000 नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है. माइक्रोन कंप्यूटर मेमोरी उत्पाद, फ्लैश ड्राइव आदि में विशेषज्ञता रखती है. यह भारत में एक आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट संयंत्र स्थापित करेगी. जो इसके उत्पाद को उपयोग के लिए तैयार करने के लिए परीक्षण और पैकेजिंग करेगा. पहले चरण में सरकार ने चार ओएसएटी परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इनमें टाटा समूह, सहस्रा सेमीकंडक्टर्स के प्रस्ताव शामिल हैं.
10. मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को हुरुन इंडिया की लिस्ट में देश की सबसे मूल्यवान निजी कंपनी चुना गया है. बरगंडी प्राइवेट-हुरुन इंडिया 500 लिस्ट में रिलायंस 16.4 लाख करोड़ रुपए के मूल्यांकन के साथ सबसे आगे है. इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस 11.8 लाख करोड़ रुपए मूल्यांकन के साथ दूसरे स्थान पर है. एचडीएफसी बैंक 9.4 लाख करोड़ रुपए के साथ तीसरे स्थान पर है. रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस 16,297 करोड़ रुपए के भुगतान के साथ सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली कंपनी भी है. वित्त वर्ष 2022-23 में रिलायंस ने 67,845 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था.
11. दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला इंक भारत में निवेश की तैयारी कर रही है. कंपनी के एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि दुनिया के किसी अन्य बड़े देश की तुलना में भारत में अधिक संभावनाएं हैं. मस्क ने कहा कि वह अगले साल भारत की यात्रा करेंगे.उन्होंने कहा कि टेस्ला जल्द ही भारत की सड़कों पर दिखाई देगी. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता है. चीन और अमेरिका में बढ़ते तनाव के बीच भारत खुद को अमेरिकी कंपनियों के लिए वैकल्पिक निवेश गंतव्य के रूप में पेश कर रहा है. मस्क टेस्ला के अगले कारखाने के लिए स्थान की तलाश कर रहे हैं.
12. चालू वित्त वर्ष में सीमेंट कंपनियां मांग में मजबूती बने रहने के बावजूद प्रतिस्पर्द्धा बढ़ने से कीमतों में एक से तीन फीसद तक की कटौती कर सकती हैं. क्रिसिल रेटिंग्स ने कहा कि सीमेंट उत्पादन में कच्चे माल के तौर पर इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों की कीमतें गिरने से भी सीमेंट की कीमतें कम हो सकती हैं. पिछले वित्त वर्ष में सीमेंट की कीमत 391 रुपए प्रति बोरी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी. चालू वित्त वर्ष में सीमेंट उद्योग में प्रतिस्पर्द्धा तेज होने और लागत कीमतों में नरमी आने से मूल्य वृद्धि का सिलसिला थमता नजर आ रहा है.
13. ड्रोन कंपनी आइडियाफोर्ज का IPO 26 जून को निवेशकों के लिए खुलेगा. आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी आईपीओ से 567 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ने मूल्य दायरा 638 से 672 रुपए प्रति शेयर तय किया है. कंपनी का आईपीओ 26 जून को खुलकर 29 जून को बंद होगा. कंपनी आईपीओ के तहत 240 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी. आईपीओ के तहत शेयरों का एक हिस्सा पात्र कर्मचारियों के लिए आरक्षित रहेगा. प्राप्त राशि में से 50 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।