1. डिजिटल लोन देने वाले मोबाइल ऐप्स के लिए गूगल ने नियमों को किया सख्त. गूगल प्ले स्टोर पर रजिस्टर्ड डिजिटल लेंडिंग ऐप्स को देना होगा शपथ पत्र. कर्ज देने से जुड़ी सभी शर्तों का करना होगा उल्लेख. ऐप चलाने के लिए जरूरी दस्तावेजों की कॉपी भी गूगल के पास करनी होगी जमा. 31 मई से हो चुकी है गूगल की नई नीति लागू. लोन देने वाले ऐप्स यूजर्स के कॉन्टैक्ट, फोटो-वीडियो, कॉल लॉग्स, एक्सटर्नल स्टोरेज और लोकेशन को नहीं कर सकेंगे एक्सेस. इससे ऐप्स की मनमानी और यूजर्स के साथ होने वाले उत्पीड़न पर लगेगी लगाम.
जल्द निपटेंगे आयकर से जुड़े विवाद
2. अब जल्द निपटेंगे इनकम टैक्स से जुड़े विवाद. सरकार ने अधिसूचित की ई-अपील स्कीम. करदाता अब आयकर अधिकारी के कई फैसलों के खिलाफ ज्वाइंट कमिश्नर के पास कर सकेंगे ई-अपील. सरकार टैक्स से जुड़े छोटे विवादों के निपटाने में लाना चाहती है तेजी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में की थी 100 जॉइंट कमिश्नर तैनात करने की घोषणा. कमिश्नर लेवल पर आने वाली अपीलों का होगा बोझ कम.
ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म हुआ जारी
3. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म ITR- 1 और ITR-4 के बाद जारी किया ITR-2. पोर्टल पर पहले से भरी जानकारी के साथ ITR-2 फॉर्म आयकरदाताओं के लिए कराए गए उपलब्ध. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न अब किया जा सकता है ऑनलाइन फाइल.
ONDC से खरीदारी होगी महंगी
4. ONDC के जरिय 1 जून से खरीदारी करना हो जाएगा महंगा. ONDC ने अपनी इनसेंटिव की व्यवस्था में बदलाव करने का लिया फैसला. अब डिस्काउंट पर लगाई जाएगी एक सीमा. ONDC ने इनसेंटिव की सीमा प्रति ऑर्डर की 100 रुपए तय. ऑर्डर वैल्यू का 50 फीसदी से ज्यादा नहीं होगा डिस्काउंट. डिस्काउंट पाने के लिए ऑर्डर वैल्यू की न्यूनतम सीमा भी हुई तय. फूड और बेवरेज के लिए कम से कम करना होगा 200 रुपए का ऑर्डर. अन्य वर्गों के लिए ऑर्डर सीमा होगी 300 रुपए.
कोयला हुआ 8% महंगा
5. कोल इंडिया ने आठ फीसद महंगा किया गैर-कोकिंग कोयला. 31 मई से लागू होगी नई कीमत.. ऊंचे ग्रेड के जी2 से जी10 कोयले के दाम में होगी वृद्धि. NEC सहित सभी सहयोगी कंपनियों के लिए लागू होगी मूल्यवृद्धि. गैर-कोकिंग कोयला होता है बिजली संयंत्र में बिजली उत्पादन के लिए इस्तेमाल. दाम बढ़ने से बिजली उत्पादन की लागत में भी होगा इजाफा. जनवरी 2018 के बाद कोल इंडिया ने कीमतों में की है बड़ी बढ़ोतरी.
डिजिटल तरीके से मिलेगा गोल्ड लोन
6. मणप्पुरम फाइनेंस ने पेश किया डिजिटल लोन ऐप. ग्राहकों को मणप्पुरम फाइनेंस के सभी वित्तीय उत्पाद एक ही मंच पर होंगे उपलब्ध. नया ऐप कंपनी को डिजिटल कारोबार और पहुंच बढ़ाने में करेगा मदद. टियर 2 और टियर 3 शहरों के लोगों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है ऐप.
घर खरीदारों को मिलेगी राहत
7. बिल्डर के दिवालिया होने पर भी हो सकेगी घरों की रजिस्ट्री. सरकार कर रही है दिवाला प्रक्रिया से गुजरने वाले पूरे हो चुके रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में फ्लैट की रजिस्ट्री करने पर विचार. NCLT को मिल सकते हैं RERA से जरूरी जानकारी लेने का अधिकार. इस पहल से घर खरीदारों से बचा हुआ पैसा लेने और उन्हें कब्जा मिलने में मिलेगी मदद. रजिस्ट्री शुरू होने से राज्य सरकार के राजस्व में भी होगा इज़ाफ़ा.
लौह अयस्क के घटे दाम
8. NMDC ने लौह अयस्क के दाम घटाए. लम्प की कीमत 300 रुपए और फाइन्स की कीमत 450 रुपए प्रति टन घटाई. लम्प अयस्क की कीमत 3,900 रुपए प्रति टन हुई. फाइन्स की कीमत घटकर हुई 3,560 रुपए प्रति टन. लम्प है उच्च स्तर का लौह अयस्क इसमें 65.53 फीसद होता है लोहा. फाइन्स में लोहे की मात्रा होती है 64 फीसद या इससे कम. 29 अप्रैल को NMDC ने लम्प की कीमत 4200 रुपए और फाइन्स की कीम4,010 रुपए प्रति टन की थी तय.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।