1. पेंशन फंड नियामक PFRDA नई पेंशन स्कीम NPS में से एकमुश्त रकम निकालने की शर्त को हटाने पर कर रहा है विचार. मौजूदा नियमों के तहत एनपीएस खाते में जमा कुल रकम में से रिटायरमेंट के समय 60 फीसद रकम निकालने की है अनिवार्यता. वहीं 40 फीसद धनराशि से पेंशन के लिए खरीदनी होती है एन्युटी. नए नियमों में एनपीएस सब्सक्राइबर्स के लिए 60 फीसद रकम निकासी की अनिवार्यता हो जाएगी खत्म. यानी खाताधारक इस राशि को 75 साल तक की आयु तक रख सकता है बरकरार. ग्राहकों को इस रकम में से मासिक, तिमाही या छमाही आधार पर निकासी का मिलेगा विकल्प. खाते में जमा बकाया राशि पर भी मिलता रहेगा रिटर्न.
2. GST चोरी रोकने के लिए सरकार की कड़े कदम उठाने की तैयारी.फर्जी GST चालान बनाने वाले गिरोह से मिलीभगत करने वाली कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई करने का हो रहा विचार. पेनल्टी बढ़ाना, परिसर का फिजिकल वेरिफिकेशन और बार-बार अवैध गतिविधि करने वालों का जीएसटी नंबर रद्द करना है शामिल. GST रजिस्ट्रेशन और जीएसटी रिटर्न के अतिरिक्त सत्यापन पर भी हो रहा है विचार.जीएसटी काउंसिल की बैठक में इन पर हो सकता है विचार.
3. महाराष्ट्र के घर खरीदारों के लिए महाराष्ट्र रेरा उठाने जा रहा है बड़ा कदम.महाराष्ट्र रेरा राज्य में मौजूद रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स और प्रमोटरों की करेगा ग्रेडिंग.घर खरीदारों को सही प्रोजेक्ट चुनने में मिलेगी मदद.घर खरीदारों की पूंजी फंसने का कम होगा जोखिम.देश में किसी भी रेरा अथॉरिटी की ओर से शुरू की गई यह इस तरह की पहली कोशिश. बिल्डर की रेटिंग उसके प्रोजेक्ट्स के आधार पर होगी तय. घर खरीदते समय उनके पास होगा बिल्डर का ट्रैक रिकॉर्ड.दुनिया के कई देशों में अपनाई जाती है ये प्रक्रिया.
4. मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार से अपने आगामी प्रीमियम युटिलिटी वाहन इनविक्टो की बुकिंग को किया शुरू. 25,000 रुपये के भुगतान के साथ कराई जा सकती है पांच जुलाई को पेश होने वाले इस वाहन की बुकिंग. .कंपनी के प्रीमियम रिटेल आउटलेट नेक्सा शोरूम से या ऑनलाइन कराई जा सकती है बुकिंग. 20 लाख रुपये से महंगे वाहनों की कैटेगरी में पैर जमाने की कोशिश कर रही है मारुति.
5. RBI सोमवार यानी 19 जून से दे रहा है सस्ता सोना खरीदने का मौका. सॉवरेन गोल्ड बांड यानी SGB में 23 जून तक मिलेगा निवेश का मौका. आरबीआई ने 5926 रुपए तय की है कि एक ग्राम सोने की कीमत. इस सरकारी बॉन्ड को ऑनलाइन खरीदने पर 50 रुपए प्रति ग्राम की मिलेगी छूट. चुनिंदा बैंक, डाकघर, स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन, एनएसई और बीएसई से खरीद सकते हैं ये बॉन्ड. एसजीबी के जरिए एक व्यक्ति एक वित्त वर्ष में चार किलोग्राम तक खरीद सकता है सोना. आठ साल में होती है एसजीबी की मैच्योरिटी. पांच साल बाद कभी भी बेच सकते हैं ये बॉन्ड.
6. अदानी इंटरप्राइजेज जल्द ही शुरू करेगी ऑनलाइन ट्रेन टिकटों की बिक्री.अदानी इंटरप्राइजेज ने ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म ट्रेनमैन की 100 फीसद हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर खरीद किया समझौता. ट्रेनमैन पर अब तक स्टार्क इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड का था मालिकाना हक.
7. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से प्रभावित परिवारों के लिए भारतीय बीमा नियामक इरडा ने दी बड़ी राहत.इरडा ने सभी बीमा कंपनियों को जारी किया निर्देश.चक्रवात से प्रभावित राज्यों में बीमा दावों का तेजी से निपटारा करने का दिया निर्देश.बीमा कंपनियां प्रभावित क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कर पीड़ितों तक बनाएं अपनी पहुंच. . बीमा कंपनियां पत्राचार के लिए इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों का ज्यादा से ज्यादा करें इस्तेमाल.तूफान पीड़ित परिवारों को जल्द राहत पहुंचाने के लिए इरडा ने बीमा कंपनियों को जारी किए हैं निर्देश. दावों के त्वरित निपटान के लिए बीमा कंपनियों को 24×7 हेल्पलाइन सेंटर स्थापित करने का दिया निर्देश.
8. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के पीड़ितों के लिए LIC ने बीमा क्लेम करने के नियम किए आसान.LIC ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के सब्सक्राइबर्स के लिए क्लेम नियमों में आसानी का किया ऐलान.लोगों तक बीमा क्लेम आसानी से पहुंचाने के लिए मंडल स्तर पर नोडल ऑफिसर को किया गया नॉमिनेटेड.ये अधिकारी राज्य सरकारों के मुख्य सचिव, सचिव, संबंधित अधिकारियों के साथ करेंगे संपर्क.LIC ने बिपरजॉय चक्रवात के पीड़ितों की मदद के लिए अपने पोर्टल पर एक अलग लिंक किया शुरू.इस लिंक पर जाकर क्लेम सैटलमेंट के लिए ऑनलाइन किया जा सकता है आवेदन.
9. निजी क्षेत्र के HDFC Bank का INFINIA क्रेडिट कार्ड देश का सबसे महंगा क्रेडिट कार्ड.बैंक की ओर से खुद किया जाता है ऑफर.कस्टमर खुद नहीं कर सकता आवेदन.एचडीएफसी इनफिना क्रेडिट कार्ड पर मिलती है 10 लाख रुपए की क्रेडिट लिमिट.कार्ड पर 1000 से ज्यादा एयरपोर्ट लॉन्ज का इस्तेमाल करने की सुविधा.कार्ड के जरिए हर 150 रुपए खर्च करने पर मिलेंगे 5 रिवॉर्ड पाइंट.विदेशी जाने पर मिलेगा 50 लाख रुपए का मेडिकल इंश्योरेंस.12,500 रुपए है एचडीएफसी इनफिना क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस.
10. इस हफ्ते चार कंपनियां अपने IPO को करने जा रही हैं लॉन्च.लॉन्च होने वाले IPO में Aatmaj Healthcare, HMA Agro Industries, Veefin Solutions और Essen Speciality Films शामिल.आत्मज हेल्थकेयर का IPO 19 जून को खुल गया है.21 जून तक निवेशक कर सकेंगे निवेश. HMA Agro Industries का IPO 20 जून को खुलेगा.वहीं Veefin Solutions के IPO के लिए 22 जून से शुरू होगी बोली.Essen Speciality Films का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 23 जून को खुलेगा.इन IPO से कंपनियों को कुल 630 करोड़ रुपए मिलने की है उम्मीद .
11. जम्मू में रुकने वाले अमरनाथ तीर्थयात्रियों को होटल की पहले से बुकिंग करने पर 30 फीसद डिस्काउंट देने का ऐलान.ऑल जम्मू होटल्स एंड लॉज एसोसिएशन ने किया डिस्काउंट देने का ऐलान.एक जुलाई से शुरू होने वाली 62 दिवसीय तीर्थयात्रा के हैं दो मार्ग.जम्मू से 30 जून को रवाना होगा यात्रियों का पहला जत्था.छूट से होटल एवं परिवहन उद्योग को मिलेगी मदद .
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।