1. आज हम इंजीनियरिंग पूरी कर नौकरी ढूंढ रहे युवाओं से जुड़ी एक अहम खबर से करेंगी अपनी शुरुआत. नौकरी तलाशने की उनकी मेहनत शायद रंग न लाए. क्योंकि आईटी कंपनियां नौकरियां देने के मामले में पिछड़ रही हैं. देश की आइटी कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष में नई भर्तियों में बड़ी कटौती कर दी है. मार्च, 2024 तक आईटी कंपनियां करीब डेढ़ लाख ग्रेजुएट्स को ही नौकरी देंगी. जबकि दो साल पहले तक यही कंपनिया एक वित्त वर्ष में करीब 4 लाख युवाओं को नौकरी दे रही थीं. पिछले दो सालों से आईटी सेक्टर में नई नौकरियों की संख्या घट रही है. पिछले वित्त वर्ष में भी कुल 2 लाख 30 हजार युवाओं को ही आईटी सेक्टर में नौकरी मिल पाई थी.
2. भारत के गैर-बासमती चावल के निर्यात पर लगाए गए बैन का असर दुनिया पर दिखने लगा है. सबसे ज्यादा असर अभी अमेरिका में दिख रहा है. अमेरिका में डिपार्टमेंटल स्टोर पर चावल की खरीद अचानक से बहुत ज्यादा बढ़ गई है. वहां रहने वाले भारतीय और अन्य एशियाई देशों के लोग चावल स्टोर करने लगे हैं. इसे देखते हुए डिपार्टमेंटल स्टोर्स ने चावल की राशनिंग शुरू कर दी है. यहां एक परिवार को चावल का एक बैग दिया जा रहा है. कई स्टोर्स पर तो चावल खत्म हो गया है.भारत से चावल का निर्यात बंद होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चावल के दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं.
3. अगर आपके पास भी L&T का शेयर है. तो ये खबर आपको खुश कर सकती है. इंजीनियरिंग कंपनी L&T पहली बार अपने शेयर बायबैक करने जा रही है. कंपनी के बोर्ड ने इसके लिए 10,000 करोड़ रुपए खर्च करने को अपनी मंजूरी दे दी है. कंपनी अपने निवेशकों से 17 फीसदी प्रीमियम पर शेयर वापस खरीदेगी. मतलब निवेशकों को एक झटके में मोटा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा. शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद कंपनी का यह पहला शेयर बायबैक प्रोग्राम है.
4. टमाटर और सब्जियों की वजह से जुलाई में और बढ़ सकती है खुदरा महंगाई. अर्थशास्त्रियों का मानना है कि जुलाई में खुदरा महंगाई दर और बढ़कर 6.5 फीसद तक पहुंच सकती है. इससे पहले जून में महंगाई दर बढ़कर 4.81 फीसद हो चुकी है. अगर खुदरा मुद्रास्फीति बढ़ती है. तब आरबीआई के लिए कठोर कदम उठाना मजबूरी बन जाएगा. क्योंकि महंगाई घटता देख आरबीआई ने पिछली दो बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया था. लेकिन बढ़ती महंगाई को देखकर अब इस बात की आशंका बढ़ रही है. कि आरबीआई रेपो रेट बढ़ा सकता है.
5. अगर आप सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं. तो आपके लिए अच्छी खबर है. मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ है. सोना 150 रुपए टूटकर 60,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. चांदी भी 300 रुपए के नुकसान के साथ 76,700 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई. डॉलर इंडेक्स के नई ऊंचाई पर पहुंचने से कीमती धातुओं पर दबाव देखा जा रहा है.
6. केंद्र सरकार ने बैंकों को निर्देश दिया है कि लोन रिकवरी के मामलों में वे संवेदनशीलता दिखाएं.बैंकों को सरकार ने ये हिदायत दी है कि लोन की रिकवरी के लिए कड़े कदम ना उठाए जाएं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उनके पास इस संबंध में कई शिकायतें पहुंची हैं. कुछ बैंक लोन रिकवरी के लिए कठोर और निर्मम तरीके अपना रहे हैं. अब उम्मीद की जा सकती है कि शायद बैंक लोन रिकवरी के लिए मानवीय कदम उठाने पर जोर दें.
7. खाद्य महंगाई और बढ़ने की आशंका बढ़ती जा रही है.दालें, सब्जियां और अनाज के बाद अब खाने का तेल भी महंगा होने लगा है.जुलाई में अबतक सरसों तेल और पाम तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. जुलाई की शुरुआत में सरसों तेल का मॉडल भाव 130 रुपए किलो था. जो अब बढ़कर 135 रुपए हो गया है. पाम तेल का भाव भी 100 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 105 रुपए हो गया है. सूरजमुखी तेल के आयात भाव में भी करीब 10 फीसद तेजी आ चुकी है.
8. अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट ब्लैकआउट की समस्या से अब जल्द छुटकारा मिल सकता है. दूरसंचार नियामक ट्राई एक ऐसे मैकेनिज्म पर काम कर रहा है. जिससे तनाव की स्थिति में पूरी इंटरनेट सर्विस को बंद करने के बजाये. केवल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ब्लॉक किया जा सकेगा. अभी ऐसा कोई मैकेनिज्म नहीं है जिससे प्रशासन अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर रोक लगा सके. इसलिए किसी इलाके विशेष में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूरे इंटरनेट सेवा को ही बंद करना पड़ता है.
9. अगर आप भी सही ढंग से अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करते हैं. तो ये खबर जरा ध्यान से देखें. आयकर विभाग ने ऐसे लोगों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. जो फर्जी दस्तावेज देकर आयकर रिटर्न भरते हैं और टैक्स छूट लेते हैं. इसके लिए पिछले 6 वर्षों के आंकड़े खंगाले जा रहे हैं. और अबतक 1 लाख से ज्यादा लोगों को नोटिस भेजा जा चुका है. साथ में आयकर विभाग की नजर उन लोगों पर भी है जो एक से ज्यादा पैन नंबर इस्तेमाल करते हैं. आयकर विभाग उन लोगों की जानकारी भी जुटा रहा है जो महंगी चीजों पर ज्यादा खर्च करते हैं लेकिन टैक्स नहीं चुकाते हैं.
10. अगर आप भी IPO बाजार में पैसा लगाकर कमाई करना चाहते हैं. तो आपको कल ये मौका मिलने वाला है. नोएडा के यथार्थ हॉस्पिटल का आईपीओ 26 जुलाई को खुल रहा है. इस आईपीओ में 28 जुलाई तक निवेश किया जा सकेगा. कंपनी ने इश्यू के लिए 285 से 300 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. इश्यू को लेकर ग्रे मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. यहां कंपनी के शेयर 75 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।