देश का विदेशी मुद्रा भंडार 28 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 4.53 अरब डॉलर बढ़कर 588 अरब डॉलर से अधिक हो गया. इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 2.1 अरब डॉलर घटकर 584 अरब डॉलर रह गया था. अक्टूबर 2021 में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था. वैश्विक घटनाओं के कारण उत्पन्न दबावों के बीच RBI के रुपए को बचाने के लिए मुद्राभंडार के उपयोग से इसमें गिरावट आई है. वहीं इस दौरान देश का गोल्ड रिजर्व का मूल्य 49 करोड़ डॉलर घटकर 45.65 अरब डॉलर रह गया.
22 कंपनियों को आधार सत्यापन की मंजूरी
वित्त मंत्रालय ने अमेजन पे और हीरो फिनकॉर्प सहित 22 वित्तीय कंपनियों को ग्राहकों के आधार कार्ड से सत्यापन करने की अनुमति दी है. ये 22 कंपनियां अब आधार नंबर का उपयोग करके ग्राहकों की पहचान और लाभार्थी के विवरण को सत्यापित कर सकेंगी. इन कंपनियों में गोदरेज फाइनेंस, अमेजन पे, आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस, टाटा मोटर्स फाइनेंस सॉल्यूशन, IIFL फाइनेंस और महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड शामिल हैं.
जेट एयरवेज पर CBI का छापा
CBI ने बैंक धोखाधड़ी मामले में जेट एयरवेज के परिसरों और एयरलाइंस के संस्थापक नरेश गोयल के दफ्तर में छापेमारी की है. 538 करोड़ रुपए के कथित धोखाधड़ी मामले में CBI ने यह कार्रवाई की है. केनरा बैंक ने जेट एयरवेज के खिलाफ शिकायत की है. मामले में जेट एयरवेज के फाउंडर, उनकी पत्नी और एयरलाइन के पूर्व निदेशकों को आरोपी बनाया गया है. जेट एयरवेज दिवालिया हो चुकी है. और NCLT में दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत जालान कालरॉक कंसोर्टियम ने सबसे ज्यादा बोली लगाकर इसे खरीदा है.
HDFC ने डुबोया शेयर बाजार
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन HDFC लिमिटेड और HDFC बैंक के शेयरों में भारी बिकवाली से शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट आई. BSE सेंसेक्स 695 अंक और NSE निफ्टी 187 अंक टूटकर बंद हुए. HDFC बैंक में 5.80 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई. HDFC लिमिटेड के शेयर में भी 5.57 फीसद की बड़ी गिरावट रही. दोनों के विलय से बनने वाली कंपनी से बड़े पैमाने पर पूंजी निकासी होने की आशंका हावी होने से इन कंपनियों में भारी बिकवाली हुई. .इसके अलावा वैश्विक बाजारों से कोई खास संकेत न मिलने से भी बाजार की धारणा कमजोर रही.
सोने की मांग में बड़ी गिरावट
जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान भारत में सोने की मांग 17 फीसद घटकर 112.5 टन रह गई. यह गिरावट सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने और कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव के कारण आई है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक सोने की कुल मांग 2022 में इसी तिमाही के दौरान 135.5 टन थी. बाजार की धारणा प्रभावित होने से सोने के आभूषणों की मांग 2022 की पहली तिमाही में 94.2 टन से घटकर जनवरी-मार्च 2023 में 78 टन रह गई.
अभी और जाएंगी नौकरियां
नौकरियों पर संकट के बादल अभी छंटते नहीं दिख रहे हैं. आईटी कंपनी कॉग्निजेंट ने 3500 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की बात कही है. पुनर्गठन योजना नेक्स्टजेन के तहत ये कर्मचारी प्रभावित होंगे. यह कंपनी के कुल साढ़े तीन लाख कर्मचारियों का करीब एक फीसद होगा. वहीं भारत की ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने 251 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. मीशो ने अपनी लागत घटाने और मुनाफा हासिल करने के लिए यह कदम उठाया है.
कोविड-19 नहीं है अब इमरजेंसी
कोविड-19 अब ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने शुक्रवार को ये घोषणा की है. महामारी के खत्म होने की दिशा में WHO के इस कदम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. WHO ने 30 जनवरी, 2020 को कोविड-19 को महामारी घोषित किया था. कोविड महामारी से दुनियाभर में 69 लाख लोगों की जान गई है. इसने वैश्विक अर्थव्यवस्था को भी भारी नुकसान पहुंचाया है.
रियल एस्टेट क्षेत्र बना हुआ है सकारात्मक
रियल एस्टेट क्षेत्र में धारणा सूचकांक में जनवरी-मार्च के दौरान मामूली गिरावट आई. लेकिन ये सकारात्मक बना हुआ है. नाइट फ्रैंक इंडिया और नारेडको ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2023 की पहली तिमाही में रियल एस्टेट धारणा सूचकांक मामूली रूप से घटकर 57 पर आ गया है, जो दिसंबर 2022 तिमाही में 59 पर था. यह गिरावट मुख्य रूप से वैश्विक मंदी के माहौल और भविष्य में वैश्विक मंदी के जोखिम के कारण हुई है.
ऑनलाइन धन भेजने के नए नियम
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों के लिए ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के लिए KYC से जुड़े नए निर्देश जारी किए हैं. विदेश के अलावा घरेलू स्तर पर होने वाले इलेक्ट्रॉनिक मनी ट्रांसफर में धन भेजने वाले और धन प्राप्त करने वाले दोनों की पूरी जानकारी का रिकॉर्ड रखना होगा. RBI ने KYC से संबंधित व्यापक निर्देश में ऑनलाइन लेनदेन से संबंधित कुछ नए बिंदुओं को शामिल किया है. ये निर्देश वित्तीय कार्यबल FTF के सुझावों के आधार पर तैयार किए गए हैं.
अब नहीं होगी CVV की जरूरत
कार्ड कंपनी वीजा ने ई-कॉमर्स शॉपिंग और अन्य सर्विस के लिए टोकनाइज्ड क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लिए CVV-Free पेमेंट की सुविधा शुरू की है. इसका मतलब है कि इन कार्ड से पेमेंट करने पर 3 अंकों वाले CVV डालने की जरूरत नहीं होगी. ई-कॉमर्स साइट पर कार्ड टोकनाइजेशन करने के बाद हर बार ट्रांजेक्शन करने के लिए CVV बताने की जरूरत नहीं होगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।