मंहगाई के मोर्चे पर आई एक और अच्छी खबर. थोक महंगाई दर अप्रैल में घटकर आई 34 महीने के निचले स्तर पर. अप्रैल महीने में थोक महंगाई दर शून्य से 0.92 फीसदी नीचे रही. थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई में लगातार 11 महीनों से जारी है गिरावट. इससे पहले जून 2020 में WPI महंगाई शू्न्य से 1.81 फीसदी थी नीचे. WPI महंगाई मार्च में 1.34 फीसदी और पिछले साल अप्रैल में 15.38 फीसदी थी.
सस्ती होगी अरहर की दाल
2. अरहर दाल की कीमत में आ सकती है बड़ी गिरावट. दाम घटाने के लिए सरकार कर रही है म्यांमार से तुअर दाल आयात करने की तैयारी. उपभोक्ता मामलों के विभाग ने म्यांमार से दाल आयात करने के लिए लिखा पत्र. म्यांमार से दाल आयात होने से भरतीय बाजार में कीमतों में आएगी गिरावट. म्यांमार अरहर और उड़द दाल का है एक प्रमुख उत्पादक राष्ट्र.
CEIR सिस्टम होगा 17 मई से शुरू
3. चोरी या खोए हुए मोबाइल को किया जा सकेगा अब ट्रैक. सरकार 17 मई को पेश करेगी ट्रैकिंग सिस्टम. इस सिस्टम से खोए या चोरी मोबाइल को किया जा सकेगा ब्लॉक. सीडॉट अभी दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पूर्वोत्तर में सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर सिस्टम का चल रहा है ट्रायल. सीडॉट ने सभी टेलीकॉम नेटवर्क पर क्लोन्ड मोबाइल फोन के इस्तेमाल का पता लगाने के लिए जोड़ी हैं नई खूबियां.
रुपे डेबिट कार्ड का बढ़ेगा दायरा
4. NPCI रुपे डेबिट कार्ड को वैश्विक स्तर पर बनाना चाहती है लोकप्रिय. वैश्विक स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए और देशों के साथ गठजोड़ करने के हो रहे हैं प्रयास. डिस्कवर ऑफ द यूएस, डाइनर्स क्लब, जेसीबी ऑफ जापान, पल्स और यूनियन पे ऑफ चाइना सपोर्टेड POS मशीनों पर स्वीकार किए जा रहे हैं रुपे डेबिट कार्ड. रुपे ने अंतरराष्ट्रीय सेवाएं देने के लिए डिस्कवर फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ किया है गठजोड़.
PNB सुगम FD में घटी निवेश सीमा
5. पंजाब नेशनल बैंक ने सुगम फिक्स्ड डिपॉजिट में तय की निवेश की सीमा.. ग्राहक इस स्कीम में कर सकेंगे अब अधिकतम 10 लाख रुपए का निवेश. FD में जमा 10 लाख रुपए से ज्यादा की रकम मैच्योरिटी के वक्त एक अलग FD के रूप में होगी रिन्यू.. PNB सुगम एफडी स्कीम है बहुत लोकप्रिय. क्योंकि इसमें तय समय से पहले पैसे निकालने पर नहीं लगती है पेनाल्टी.. पहले इस स्कीम में डिपॉजिट के लिए न्यूनतम लिमिट थी 10 हजार रुपए. अधिकतम डिपॉजिट की लिमिट थी 10 करोड़ रुपए.